अलीगढ़ में ईनामी गैंगस्टर से पुलिस की मुठभेड़: आरोपी ने पुलिस ने चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल; गोकशी के मामले में चल रहा था फरार – Aligarh News h3>
जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है।
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र में क्रिमिनल इंटेलीजेंस (ग्रामीण) और थाना पुलिस की गोकशी में फरार चल रहे गैंगस्टर से मुठभेड़ हो गई। पुलिस से खुद को घिरा देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद टीम ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की।
.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
गोकशी के आरोप में था फरार
सीओ खैर वरुण कुमार ने बताया कि खैर कस्बा के जंगलगढ़ी मुहल्ला तकया निवासी अमान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी गोकशी के अपराध में फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देशन में टीमें भी गठित की गई थी।
पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी की सूचना मिली थी। जिसके बाद क्रिमिनल इंटेलीजेंस और थाने की फोर्स आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तैयार हो गई थी। 6 अप्रैल की सुबह लगभग 4 बजे पुलिस को आरोपी के आने की सूचना मिली थी। पुलिस उटवारा की तरफ से कच्चे रास्ते से उटवारा नहर पुल की तरफ आरोपी का इंतजार कर रही थी। जहां आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
दोनों पैर में लगी गोली, 25000 है ईनाम
आरोपी के खिलाफ खैर और गोंडा थाने में 12 नामजद मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।
आरोपी खैर क्षेत्र में होने वाली गोकशी की घटनाओं में शामिल था। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है। जिसके बा पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खैर क्षेत्र में होने वाली गोकशी की कई घटनाएं कबूल भी की हैं।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी खैर ASP अरीबा नोमान, इंस्पेक्टर डीके सिसौदिया, एसआई गंगाराम गंगवार, एसआई जगदीश कुमार, एसआई अरुण तेवतिया, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग के हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, शीलेश यादव, अंकित कुमार, गौरव तोमर, कांस्टेबल गौरव चौधरी, कुलदीप फौजदार, आदित्य चौधरी, शिवम यादव, खैर थाने के कांस्टेबल प्रशांत कुमार, विजयपाल, सार्थक चौधरी, कुलदीप कुमार, अंकुश वेदवान, उज्जवल और हेड कांस्टेबल उमेश कुमार शामिल रहे।