अलवर : बलात्कार के प्रयास की पीडि़ता युवती ने की आत्महत्या | Alwar: girl victim of rape attempt, commits suicide | Patrika News h3>
अलवर जिले के बहरोड़ के सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करने वाली यूपी के रायबरेली की रहने वाली एक 21 वर्षीय दलित युवती ने सोमवार सुबह करीब दस बजे कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जयपुर
Updated: March 08, 2022 12:49:40 am
जयपुर। अलवर जिले के बहरोड़ के सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करने वाली यूपी के रायबरेली की रहने वाली एक 21 वर्षीय दलित युवती ने सोमवार सुबह करीब दस बजे कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने चार मार्च को ही अपनी बहनों के साथ बहरोड़ पुलिस थाने पर पहुंचकर अपनी मां व कम्पनी मालिक के खिलाफ मारपीट करने तथा बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पीडि़ता युवती को उसकी मां व कम्पनी मालिक राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे।
अलवर : बलात्कार के प्रयास की पीडि़ता युवती ने की आत्महत्या
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को कम्पनी मालिक जैनपुरबास निवासी राजू गुर्जर पीडि़ता के पास गया और राजीनामा करने के लिए पैसे देने और राजीनामा करने के लिए दबाव डाला। वहीं सोमवार सुबह करीब दस बजे पीडि़ता ने कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता की बहनों को घटना का तब पता चला जब वह पास ही कम्पनी से खाना खाने के लिए कमरे में आई तो पीडि़ता युवती का कमरा बन्द था। उसकी बड़ी बहन ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने कमरा खोलकर देखा तो उसकी छोटी बहन फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई थी। इस पर उसने चाकू लेकर फंदे को काटा और पीडि़ता को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पीडि़ता की बहनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिस पर सोतानाला पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा। उसके बाद थानाधिकारी सुणीलाल मीणा, डीएसपी आनंद राव, नीमराणा एएसपी जगराम मीणा तथा भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है, इसकी जांच के लिए अलवर से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दौसा : एएसआई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
दौसा जिले के एक थाने में महिला ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वर्ष 2011 में एक मामले में पुलिसकर्मी की उनके परिवार से जान-पहचान हुई। इस दौरान उसने बलात्कार की घटना को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी दी। तब से लगातार आरोपी एएसआई झूठ बोलकर संबंध स्थापित करता रहा। नाता प्रथा के चलते उसे किराए के मकानों में भी जगह-जगह रखा तथा बच्चे भी हो गए। अब अकेला छोड़कर धमका रहा है। इस पर महिला ने बलात्कार व धमकाने सहित अन्य आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टोंक : किशोरी से बलात्कार, आरोपी को 20 साल की सजा
टोंक में विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट ने सोमवार को किशोरी से बलात्कार के मामले में एक अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त पर 65 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक मोहम्मद मियां गुलजार ने बताया कि अभियुक्त बरोनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिनेश उर्फ धन्ना कीर है। प्रकरण के अनुसार 19 फरवरी 2020 की रात को एक किशोरी शौच के लिए घर से बाहर आई थी। इस दौरान अभियुक्त दिनेश ने उसका मुंह बंद कर लिया और एक बाड़े में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गया। इससे किशोरी बेसुध हो गई। दूसरी तरफ घर नहीं लौटी किशोरी के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। अलसुबह किशोरी होश में आई और अपने घर पहुंची। जहां उसने सारे मामले से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने बरोनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह तथा 32 दस्तावेज पेश किए। साथ ही उस पर विभिन्न धाराओं में 65 हजार रुपए का जुर्माना किया है।
अगली खबर

अलवर जिले के बहरोड़ के सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करने वाली यूपी के रायबरेली की रहने वाली एक 21 वर्षीय दलित युवती ने सोमवार सुबह करीब दस बजे कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जयपुर
Updated: March 08, 2022 12:49:40 am
जयपुर। अलवर जिले के बहरोड़ के सोतानाला औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में काम करने वाली यूपी के रायबरेली की रहने वाली एक 21 वर्षीय दलित युवती ने सोमवार सुबह करीब दस बजे कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने चार मार्च को ही अपनी बहनों के साथ बहरोड़ पुलिस थाने पर पहुंचकर अपनी मां व कम्पनी मालिक के खिलाफ मारपीट करने तथा बलात्कार करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही पीडि़ता युवती को उसकी मां व कम्पनी मालिक राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे।
अलवर : बलात्कार के प्रयास की पीडि़ता युवती ने की आत्महत्या
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को कम्पनी मालिक जैनपुरबास निवासी राजू गुर्जर पीडि़ता के पास गया और राजीनामा करने के लिए पैसे देने और राजीनामा करने के लिए दबाव डाला। वहीं सोमवार सुबह करीब दस बजे पीडि़ता ने कमरे में पंखे से चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पीडि़ता की बहनों को घटना का तब पता चला जब वह पास ही कम्पनी से खाना खाने के लिए कमरे में आई तो पीडि़ता युवती का कमरा बन्द था। उसकी बड़ी बहन ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने कमरा खोलकर देखा तो उसकी छोटी बहन फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटकी हुई थी। इस पर उसने चाकू लेकर फंदे को काटा और पीडि़ता को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पीडि़ता की बहनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिस पर सोतानाला पुलिस चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचा। उसके बाद थानाधिकारी सुणीलाल मीणा, डीएसपी आनंद राव, नीमराणा एएसपी जगराम मीणा तथा भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच की। युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है, इसकी जांच के लिए अलवर से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची तथा साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दौसा : एएसआई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
दौसा जिले के एक थाने में महिला ने सहायक पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि वर्ष 2011 में एक मामले में पुलिसकर्मी की उनके परिवार से जान-पहचान हुई। इस दौरान उसने बलात्कार की घटना को अंजाम देकर जान से मारने की धमकी दी। तब से लगातार आरोपी एएसआई झूठ बोलकर संबंध स्थापित करता रहा। नाता प्रथा के चलते उसे किराए के मकानों में भी जगह-जगह रखा तथा बच्चे भी हो गए। अब अकेला छोड़कर धमका रहा है। इस पर महिला ने बलात्कार व धमकाने सहित अन्य आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टोंक : किशोरी से बलात्कार, आरोपी को 20 साल की सजा
टोंक में विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट ने सोमवार को किशोरी से बलात्कार के मामले में एक अभियुक्त को 20 साल की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त पर 65 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक मोहम्मद मियां गुलजार ने बताया कि अभियुक्त बरोनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिनेश उर्फ धन्ना कीर है। प्रकरण के अनुसार 19 फरवरी 2020 की रात को एक किशोरी शौच के लिए घर से बाहर आई थी। इस दौरान अभियुक्त दिनेश ने उसका मुंह बंद कर लिया और एक बाड़े में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गया। इससे किशोरी बेसुध हो गई। दूसरी तरफ घर नहीं लौटी किशोरी के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की। अलसुबह किशोरी होश में आई और अपने घर पहुंची। जहां उसने सारे मामले से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद परिजनों ने बरोनी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय में अभियोजन पक्ष की ओर से 17 गवाह तथा 32 दस्तावेज पेश किए। साथ ही उस पर विभिन्न धाराओं में 65 हजार रुपए का जुर्माना किया है।
अगली खबर