अररिया-ठाकुरगंज रेल लाइन पर सितंबर से चलेगी ट्रेन: 70% काम पूरा, GM ने जून तक निर्माण खत्म करने का दिया आश्वासन – Kishanganj (Bihar) News h3>
एनएफ रेलवे की जोनल टीम और सांसदों की सिलिगुड़ी में उच्च स्तरीय वार्षिक बैठक हुई। इसमें महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। बैठक में जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अररिया-ठाकुरगंज रेल लाइन का निर्माण काम 70 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। यह परियोजना
.
बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के 17 सांसद या उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अरविंद अग्रवाल ने पौआखली से सिलीगुड़ी के बीच ट्रेन परिचालन की मांग रखी। जीएम ने आश्वासन दिया कि अररिया तक काम पूरा होते ही ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।
सिलीगुड़ी-ठाकुरगंज-अलुआबाड़ी रोड सेक्शन के दोहरीकरण का फाइनल लोकेशन सर्वे अप्रैल तक पूरा होगा। ठाकुरगंज स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर रोड ओवरब्रिज के लिए पीडब्ल्यूडी किशनगंज डीपीआर तैयार कर रहा है।
चेन्नई एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा
यात्रियों की सुविधा के लिए एनजेपी चेन्नई एक्सप्रेस के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है और पहाड़िया एक्सप्रेस के ठहराव पर विचार किया जा रहा है। साथ ही, एनजेपी दिल्ली, एनजेपी उदयपुर और एलटीटी कामाख्या ट्रेनों को किशनगंज के ठाकुरगंज मार्ग से चलाने की संभावना की जांच की जा रही है।
ठाकुरगंज में कोच इंडिकेटर डिस्प्ले लगाने के सवाल पर जीएम ने बताया कि 30 जून तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। राधिकपुर, मालदा कोर्ट और जोगबनी से सिलीगुड़ी के लिए चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों के लगातार रद्द रहने के सवाल पर जीएम ने बताया कि फरवरी के बाद इन ट्रेनों को रेगुलर कर दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि अग्रवाल ने बताया कि अररिया गलगलिया प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाले स्टेशन कालियागंज का राजस्व मौजा झाला है, जो जिले का हिस्सा है। इसलिए इस स्टेशन के नाम को बदलकर झाला करने की भी मांग प्रमुखता से की गई। इसके अतिरिक्त तुलसिया और टेढ़ागाछ की स्टेशन केटेगरी को हाल्ट से अपग्रेड करने की भी मांग की गई।
किशनगंज में 14 ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया। जिसमें एनजेपी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, तीसता तोरसा एक्सप्रेस, आनंद विहार नाहरलागुन एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अगरतला देवघर एक्सप्रेस, कामाख्या गोमतीनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है।
किशनगंज जलालगढ़ प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करना सांसद की प्रमुख मांगों में एक थी। जिस पर जीएम चेतन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में इस प्रोजेक्ट को फ्रिज कर दिया गया था। अब इस पर नए सिरे से सर्वे और डीपीआर का काम शुरू किया जा रहा है।