अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन: दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News

1
अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन:  दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News

अयोध्या में 6 लाख भक्तों ने किए रामलला का दर्शन: दूसरे दिन भी भक्तों की भारी भीड़, सुबह से ही श्रद्धालु कर रहे राम मंदिर में दर्शन – Ayodhya News

राममंदिर में दर्शन का टूटा रिकॉर्ड।

प्रयागराज से माघ पूर्णिमा का स्नान करने के बाद गुरुवार को करीब 20 लाख लोग राम नगरी पहुंचे। सुबह से लेकर देर शाम तक रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल में केवल श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे

.

भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक श्रद्धालु से दूसरे श्रद्धालु के बीच में दो इंच की भी जगह नहीं थी। वहीं पहली बार राम नगरी में राम भक्तों ने दर्शन कर एक नया कीर्तिमान बनाया है, पहली बार राम मंदिर में छह लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। शुक्रवार को भी सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है।

लता मंगेशकर चौराहे से लेकर निकासी मार्ग लगभग तीन किलोमीटर और भक्ति पथ लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में शुक्रवार को भी श्रद्धालु ही श्रद्धालु दिखाई दे रहे है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, अब तक की यह सर्वाधिक संख्या होगी। रविवार तक यही सिलसिला रह सकता है।

राम मंदिर में दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन

जिले के आला अधिकारी संभाली कमान रामजन्मभूमि परिसर में आपात स्थिति और भीड़ नियंत्रण के लिए आईजी, एडीजी और सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कमान संभाल रखी है,साथ ही बाहर के भीड़ की संख्या का आंकलन भी कर रहे है। एसएसपी राजकरण नैय्यर रामपथ पर भीड़ को संभालने में जुटे है। तुलसी उद्यान के पास से ही बीच-बीच में श्रद्धालुओं को रोककर छोड़ा जाता रहा। वह लगातार पुलिस कर्मियों से मोबाइल पर फीडबैक लेते दिखाई पड़े। चौकसी के चलते ही शांति व्यवस्था बनी रही। श्रद्धालु दर्शन कर लौटते रहे।

मनमाना वसूल रहे यात्रियों ने बताया कि सुल्तानपुर कूड़ेभार के आस पास 10 का समोसा 50 रुपए में बेचा जा रहा है और 20 का पानी 40 रुपए में बिक रहा है। 10 वाला चिप्स और कुरकुरे 30 से 40 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा ऑटो मनमानी भाड़ा भी ले रहे है। 1 से 2 किमी का 100 रुपए भाड़ा ले रहे है।

पहली बार वापसी के लिए टनल का प्रयोग राम मंदिर में भविष्य में दर्शनार्थियों के निकास के लिए परकोटे में बनाए भूमिगत रास्ते (टनल) का भीड़ बढ़ने की स्थिति में बुधवार की मध्यरात्रि पहली बार प्रयोग कर ट्रायल कर लिया गया। हालांकि अचानक लिए गये इस निर्णय के कारण टनल की पूरी सफाई नहीं हो पाई।

इसके चलते निर्माण के मलबों से कुछ श्रद्धालु जख्मी हो गये। इस संकट को देखते हुए गुरुवार को दोपहर से टनल के रास्ते को बंद कर राम मंदिर के उत्तरी गेट से भी आम श्रद्धालुओं की निकासी कराकर उन्हें मंदिर के पीछे के रास्ते से लाकर क्रासिंग थ्री के जरिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हु

ई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News