अयोध्या में कन्या पूजन के बाद 151जोड़ों का सामूहिक विवाह: मां कामाख्या धाम में विधायक ने किया कन्या पूजन, नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद – Ayodhya News h3>
अयोध्या31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के कामाख्या धाम तपोस्थली पर चल रहे सात दिवसीय मां कामाख्या धाम महोत्सव का दूसरा दिन शुभ रहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधायक रामचंद्र यादव ने बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है। इससे हिंदू-मुस्लिम सभी समाज के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हो रहे हैं।
रावत ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।और कहा कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सभी विधायक इसी तरह काम करें तो विकास की गति और तेज हो सकती है।
बैजनाथ रावत ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रभु राम, एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद, डॉ भीमराव अंबेडकर और महाराजा बिजली पासी जैसे महापुरुषों को आदर्श मानना चाहिए। लेकिन इस दौर में युवा पीढ़ी हीरो और हीरोइन को अपना आदर्श मानते हैं अगर वह फटे कपड़े पहन ले तो कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। टोपी उल्टी लगा ले तो युवा उल्टी टोपी गांव में लगना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने विवाह को एक पवित्र संस्कार बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का बजट बढ़ा दिया गया है। अभी तक 51 हजार रुपए शादी के लिए मिलते थे लेकिन आने वाले समय में एक लाख रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां कामाख्या धाम में 50 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा स्थान है जहां माता रानी के भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा इन नव दंपतियों पर भी सदा बनी रहे इनका भी जीवन खुशहाल रहे।
धर्मेंद्र पंडित, विवेक पाण्डेय समेत अन्य महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहे हैं। शीतला प्रसाद शुक्ला, रविकांत तिवारी, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
अयोध्या31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अयोध्या के कामाख्या धाम तपोस्थली पर चल रहे सात दिवसीय मां कामाख्या धाम महोत्सव का दूसरा दिन शुभ रहा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधायक रामचंद्र यादव ने बड़ी संख्या में कन्याओं का पूजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है। इससे हिंदू-मुस्लिम सभी समाज के गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह हो रहे हैं।
रावत ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की।और कहा कि रुदौली विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सभी विधायक इसी तरह काम करें तो विकास की गति और तेज हो सकती है।
बैजनाथ रावत ने युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रभु राम, एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद, डॉ भीमराव अंबेडकर और महाराजा बिजली पासी जैसे महापुरुषों को आदर्श मानना चाहिए। लेकिन इस दौर में युवा पीढ़ी हीरो और हीरोइन को अपना आदर्श मानते हैं अगर वह फटे कपड़े पहन ले तो कपड़े पहनना शुरू कर देते हैं। टोपी उल्टी लगा ले तो युवा उल्टी टोपी गांव में लगना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने विवाह को एक पवित्र संस्कार बताते हुए कहा कि शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है।
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का बजट बढ़ा दिया गया है। अभी तक 51 हजार रुपए शादी के लिए मिलते थे लेकिन आने वाले समय में एक लाख रुपये दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां कामाख्या धाम में 50 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाएं चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा स्थान है जहां माता रानी के भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा इन नव दंपतियों पर भी सदा बनी रहे इनका भी जीवन खुशहाल रहे।
धर्मेंद्र पंडित, विवेक पाण्डेय समेत अन्य महिला कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहे हैं। शीतला प्रसाद शुक्ला, रविकांत तिवारी, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।