अयोध्या के बीकापुर ब्लॉक परिसर से लाखों की पेड़ गायब: BDO पर पेड़ कटाने का आरोप, SDM ने जांच के दिए आदेश – Ayodhya News h3>
बीकापुर ब्लॉक परिसर में लगा लाखों का पेड़ चोरी।
अयोध्या बीकापुर ब्लॉक परिसर में लगे तीन सागवान के पेड़ संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। यह खुलासा अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने किया। पेड़ कटवाने का अरोप BDO पर लगा है। मामला बढ़ने पर परिसर में जेसीबी मशीन मंगवाकर पेड़ की जड़ को खुदवाया गया। प्रदीप
.
अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने बताया “ मामला कई कई महीने पुराना है, पहले जिलाधिकारी को इस अवैध कटान की शिकायत की गई थी, जिसके बाद मामले की जांच का आदेश एसडीएम को सौंपा गया। लेकिन अधिकारी होने के कारण जांच को रुकवा दिया गया था। पुराने एसडीएम के स्थानांतरण के बाद एक बार फिर से मामले तूल पकड़ा।
मामले की जानकारी नवनियुक्त एसडीएम विकास धर दुबे को हुई तो उन्होंने तत्काल जांच के वन विभाग को आदेश दिया, साथ ही विकास खंड अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग किया, इसके साथ वन विभाग को जांच करने के आदेश दिए है।
पेड़ कटने के बाद जड़ को जेसीबी मशीन से रात में खोदा गया।
बुधवार को अधिवक्ता ने दर्ज कराया बयान
बुधवार को एसडीएम ने शिकायतकर्ता अधिवक्ता प्रदीप पांडेय का बयान दर्ज किया और बीडीओ बीकापुर को तलब कर मामले की पूरी जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, बीडीओ पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस बीच यह भी सामने आया है कि पूरे प्रकरण में कई कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
मामले को खत्म करने के लिए दिया जा रहा प्रलोभन
प्रदीप पांडेय का कहना है कि उन्हें इस मामले में लगातार प्रलोभन दिए जा रहे हैं, लेकिन वे सत्य की जांच पर अडिग हैं। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों के अनुसार, ब्लॉक परिसर में वर्षों पुराने हरे-भरे पेड़ थे, जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी थे बल्कि परिसर की सुंदरता भी बढ़ाते थे। पेड़ों की अचानक रातों-रात कटाई से इलाके में नाराजगी है और लोग प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
इसी स्थान पर पेड़ की कटान हुई, इसके बाद जेसीबी मशीन चलाया गया।
लाखों की पेड़ की थी कीमत
सूत्रों की मानें तो काटे गए पेड़ों की कीमत लाखों रुपये में है और इसमें ब्लॉक के कुछ कर्मचारी भी लकड़ी कट माफिया से मिले हो सकते हैं। आरोप वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पर भी है, वन विभाग के कर्मचारी के कहने पर ही जेसीबी से पेड़ की जड़ को खुदवाया गया है।
BDO हरिश्चंद्र सिंह ने बताया “आरोप निराधार है, परिसर में पेड़ नहीं था।
दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एसडीएम विकास धर दुबे ने दैनिक NEWS4SOCIALको बताया “ मामले में जांच के आदेश दिए गए, BDO से परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी गई, लेकिन BDO ने फुटेज न होने की बात कही है, अब वन विभाग से जांच कराई जा रही कि मौके पर पेड़ थे यह नहीं। जिसकी रिपोर्ट जल्द वन विभाग देगा।
अधिवक्ता ने बताया एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि एसडीएम जल्द ही इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे, जिसके बाद आगे की प्रशासनिक कार्रवाई तय होगी।