अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, रामवन पथ गमन को लेकर सीएम ने दिए निर्देश | Chitrakoot will be developed like Ayodhya CM Mohan Yadav gave instructions in meeting regarding Ramvan Path Gaman | News 4 Social

11
अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, रामवन पथ गमन को लेकर सीएम ने दिए निर्देश | Chitrakoot will be developed like Ayodhya CM Mohan Yadav gave instructions in meeting regarding Ramvan Path Gaman | News 4 Social


अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट का विकास, रामवन पथ गमन को लेकर सीएम ने दिए निर्देश | Chitrakoot will be developed like Ayodhya CM Mohan Yadav gave instructions in meeting regarding Ramvan Path Gaman | News 4 Social

सतना में सीएम मोहन यादव ने ली श्रीराम पथ गमन न्यास की पहली बैठक

अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां देशभर में चल रही हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में भी सरकार भगवान श्रीराम से जुड़े महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बनाने के लिए जरुरी कदम उठाती नजर आ रही है। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को सतना जिले के चित्रकूट में श्रीराम पथ गमन न्यास की पहली बैठक ली और रामवन पथ गमन निर्माण को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि अयोध्या की तरह ही चित्रकूट का भी विकास किया जाएगा और श्रीराम वन पथ गमन के विकास कार्यों की योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।