‘अम्बेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं थे’: आजमगढ़ में मंत्री दारा सिंह बोले-बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही सरकार – Azamgarh News

1
‘अम्बेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं थे’:  आजमगढ़ में मंत्री दारा सिंह बोले-बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही सरकार – Azamgarh News

‘अम्बेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं थे’: आजमगढ़ में मंत्री दारा सिंह बोले-बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही सरकार – Azamgarh News

आजमगढ़ में डॉ भीमराव अंबेडकर संगोष्ठी में पहुंचे सरकार के मंत्री।

आजमगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा चौहान ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं थे। बल्कि उन्होंने सर्व समाज के लिए संविधान में व्यवस्था किया।

बाबासाहेब ने देश ही नहीं दुनिया का सबसे अच्छा संविधान बनाने का काम किया। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम हर व्यक्ति को स्वतंत्र रूप अपना वोट देने का अधिकार देकर सबसे बड़ा काम किया। उस एक वोट की ताकत है कि उसके प्रयोग से सरकारें बनती और बिगड़ती है।

बहुत से लोग संविधान लिए घूम रहे हैं प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि आज बहुत से लोग जिन्होंने कभी बाबासाहेब के संविधान को माना नहीं जो कभी बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चले नहीं।

वह लोग बाबासाहेब के संविधान को हाथ में लेकर घूम रहे हैं। कितने लोग ऐसे हैं जिन्होंने यह कहा कि वह संसद में बाबासाहेब के संविधान के कारण है।

लेकिन नरेंद्र मोदी वह पहले व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री बनाने के बाद खुले मंच से यह कहा कि यदि बाबा साहब का संविधान ना होता तो मैं देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बनता।

समाज के अंतिम व्यक्ति का हो रहा है उत्थान

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि जो काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया है कि हम गरीबों के बीच में जाकर बाबासाहेब का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। वह काम भगवान राम ने त्रेता युग में ही शुरू किया था।

बाबासाहेब के द्वारा रचित एक एक शब्द राम राज्य की स्थापना के लिए ही है। पं दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हम एकात्ममानव के आधार पर राष्ट्र का निर्माण करेंगे एकात्म मानववाद का अर्थ है कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान और जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान नहीं होता राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता।

बाबा साहब ने संविधान में प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए व्यवस्था दिए और इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं को बिना भेदभाव के गरीबों जरूरतमंदों तक पहुंच कर पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव कुमार सिंह, क्षेत्रिय मंत्री मंजू सरोज सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News