अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस को रिसीव और सी-ऑफ करेंगे CM योगी: CM का कार्यक्रम फाइनल, आगरा में 3.30 घंटे से अधिक रुकेंगे लेकिन खेरिया हवाई अड्‌डे से बाहर नहीं आएंगे – Agra News

4
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस को रिसीव और सी-ऑफ करेंगे CM योगी:  CM का कार्यक्रम फाइनल, आगरा में 3.30 घंटे से अधिक रुकेंगे लेकिन खेरिया हवाई अड्‌डे से बाहर नहीं आएंगे – Agra News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस को रिसीव और सी-ऑफ करेंगे CM योगी: CM का कार्यक्रम फाइनल, आगरा में 3.30 घंटे से अधिक रुकेंगे लेकिन खेरिया हवाई अड्‌डे से बाहर नहीं आएंगे – Agra News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को ताजमहल देखने के लिए आगरा रहे हैं। उनके स्वागत के लिए सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे। वे वेंस को रिसीव करने से लेकर सी-ऑफ तक करेंगे। इसके लिए CM योगी आगरा में 3.30 घंटे से

.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए की जा रही आगरा में तैयारियां।

वेंस आगरा में 2.45 घंटा रुकेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आगरा में लगभग 2.45 घंटे रुकेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 9.15 बजे आगरा के एयरफोर्स स्टेशन पर आएंगे और दोपहर 12 बजे रवाना हो जाएंगे। उनके स्वागत के लिए CM योगी आधा घंटा पहले आ जाएंगे और वेंस के जाने के 25 मिनट बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। जेम्स डेविड जब तक ताजमहल देखेंगे, CM योगी एयरपोर्ट के VIP लाउंज में ही उनके लौटने का इंतजार करेंगे। इस बीच चुंनिदा लोग ही एयरपोर्ट पर रहेंगे। बाकी लोगों को लाउंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जहाज एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेगा, जबकि CM योगी एयरफोर्स स्टेशन के सिविल टर्मिनल पर आएंगे। वे एयरफोर्स स्टेशन पर सिर्फ अमेरिकी उपराष्ट्रपति को रिसीव और सी-ऑफ करने ही जाएंगे। ये रहेगा CM योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • 8.45 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आएंगे
  • 9.00 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से एयरफोर्स स्टेशन के लिए प्रस्थान
  • 9.10 बजे एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन
  • 9.15 बजे अमेरिका के उपराष्ट्रपति का स्वागत
  • 9.20 बजे एयरफोर्स स्टेशन से VIP गेस्ट हाउस एयरफोर्स/सिविल एयरपोर्ट लाउंज के लिए प्रस्थान
  • 9.30 बजे एयरफोर्स/सिविल एयरपोर्ट लाउंज
  • 11.45 बजे तक CM एयरफोर्स/सिविल एयरपोर्ट लाउंज में रहेंगे
  • 11.50 बजे VIP गेस्ट हाउस एयरफोर्स/सिविल एयरपोर्ट लाउंज से एयरफोर्स स्टेशन के लिए प्रस्थान
  • 12.00 बजे अमेरिका के उपराष्ट्रपित को सी-ऑफ करेंगे
  • 12.10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
  • 12.20 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आगमन
  • 12.25 बजे अमौसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ के लिए प्रस्थान

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News