अमृतसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने पर रोष, आज 4 शहरों में बंद का आह्वान – Amritsar News h3>
अमृतसर में गणतंत्र दिवस के दिन एक युवक ने हेरिटेज स्ट्रीट में बनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़कर हथौड़े मारे। सामने बनी संविधान की किताब को आग लगा दी। लोगों ने आरोपी युवक को चेतावनी देते हुए नीचे उतरने के लिए कहा। उसकी वीडियो भी बन
.
इससे वह खंडित हो गई। जैसे ही युवक नीचे उतरा तो सिक्योरिटी सहित अन्य लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई की और पुलिस के हवाले किया। उधर, घटना के विरोध में दलित समाज की ओर से अमृतसर में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बाजार बंद करवा दिए। लुधियाना, मोगा, जालंधर और होशियारपुर में मंगलवार को बंद की कॉल की गई है।
घटना रविवार शाम 5 बजे की है। आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट के अकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद 27 जनवरी को कोर्ट में पेश किया। उसका 4 दिन का रिमांड लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अकाशदीप सिटी में 2 माह से किराये पर रह रहा था। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। अकाशदीप दुबई से आया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसके खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ लिंक होने के एंगल से भी जांच कर रही है।
इधर, सियासत गरमाई : सीएम बोले-आरोपी को दी जाएगी कठोर सजा
हेरिटेज स्ट्रीट में भारत र| बाबा साहब डॉ. बीआर. अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले को कठोर सजा दी जाएगी। भगवंत मान, सीएम परिवार से नहीं करता बात, पहले क्लीन शेव था, अमृतसर में किराये पर रह रहा था आकाशदीप का परिवार धर्मकोट के चुगा बस्ती में किराये पर रहता है।
उसकी मां आशा रानी ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। उनके तीन बेटे व एक बेटी है। तीन साल पहले 12वीं पास करने के बाद दुबई चला गया था। उसने उनसे संपर्क तोड़ दिया था। पता चला था कि 3 महीने पहले वह दुबई से वापस आया।
मां को भी मिलने नहीं आया। बुगीपुरा में नाना के घर 2 दिन रहा। फिर अमृतसर चला गया जहां किराये पर रह रहा था। उसके बेटे ने पहले केश नहीं रखे थे। वह क्लीन शेव रहता था। उसके बेटे ने गलत किया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
150 मीटर दूर थाना, 100 मीटर पर ट्रैफिक और पीसीआर मुलाजिमों की थी तैनाती
घटना वाली जगह से 150 मीटर दूर कोतवाली थाना है। इसके अलावा 100 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक और पीसीआर मुलाजिम बेरिकेडिंग कर 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं। फिर भी आरोपी ने इस बेअदबी की घटना को अंजाम दे दिया। अमृतसर के थानों और चौकियों पर ग्रेनेड धमाकों की घटना को लेकर सिटी में पुलिस ने सख्ती की थी, लेकिन वह विफल साबित हुई। 2 फुट का हथौड़ा लेकर अकाशदीप हेरिटेज में घूमता रहा और तकरीबन 10 मिनट तक प्रतिमा पर वार करता रहा। किसी पुलिस मुलाजिम या वहां तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने उसे नहीं रोका।