अमृतसर में एक और ग्रेनेड हमले का दावा: आतंकी पासिया की गिरफ्तारी के बाद साथी ने ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी, पुलिस ने धमाके से किया इनकार – Amritsar News h3>
अजनाला थाने में हुए इस गढ्डे को आधार बना जीवन फौजी ने बम धामका किया जाने का दावा किया है।
पंजाब में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की अमेरिकी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद साथी जीवन फौजी भड़क गया है। उसने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि अमृतसर
.
जीवन फौजी द्वारा वायरल की गई पोस्ट के अनुसार दावा किया गया है कि अब अमृतसर के अजनाला थाने में बम धमाका किया गया है। यह धमाका 19 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े छह बजे किया गया है। पोस्ट में जीवन फौजी ने कहा- मैं जीवन फौजी अजनाला थाने में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं।
इस ग्रेनेड हमले को अंजाम देने का मुख्य कारण यह है कि हमारे कई साथियों को जेल से ले जाकर अवैध कागजात बनाए जा रहे हैं और उनके परिवारों को अवैध रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
पंजाब पुलिस ने जो फिल्म शुरू की है, वह 84 के दौर को वापस ला रही है। उन्हें चले जाना चाहिए, नहीं तो आने वाला समय पुलिस के लिए और भी बुरा होगा। गौरतलब है कि जीवन फौजी को अपने दोस्त हैप्पी पासिया की भी चिंता है। क्योंकि अब वह अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है और उसकी मां और बहन को अमृतसर में पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
जीवन फौजी की तरफ से की गई पोस्ट।
पंजाब में बीते 6 महीनों में हुई धमाकों की घटनाएं
24 नवंबर, 2024 – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया, फटा नहीं; पासिया ने जिम्मेदारी ली।
27 नवंबर, 2024 – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट।
2 दिसंबर, 2024 – SBS नगर, काठगढ़ थाने में विस्फोट; तीन आतंकी गिरफ्तार।
4 दिसंबर, 2024 – मजीठा थाना, अमृतसर में संदिग्ध धमाका; पुलिस ने इंकार किया, विधायक ने आतंकी घटना बताया।
13 दिसंबर, 2024 – अलीवाल बटाला थाना पर हमला; जिम्मेदारी पासिया ने ली।
17 दिसंबर, 2024 – इस्लामाबाद थाने पर हमला; DGP ने पुष्टि की कि यह आतंकी हमला था।
16 जनवरी, 2025 – जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर ग्रेनेड हमला।
19 जनवरी, 2025 – गुमटाला चौकी पर धमाका; BKI ने जिम्मेदारी ली।
3 फरवरी, 2025 – फतेहगढ़ चूडियां रोड पर पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया।
14 फरवरी, 2025 – डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर हमला।
15 मार्च, 2025 – ठाकुर द्वारा मंदिर, अमृतसर पर हमला; मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर।
पाकिस्तानी ISI का खास एजेंट है हैप्पी पासिया
गैंगस्टर से आतंकी बना हैप्पी पासिया सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर लंबे समय से है। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है और वह कानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निर्देशों पर काम कर रहा है।
हैप्पी पासिया का नाम अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों की सूची में भी शामिल है, जिसे भारत और अमेरिका की सरकारों ने साझा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका दौरे के दौरान खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर चिंता जता चुके हैं।
भारत से पहले यूके गया था हैप्पी
अमृतसर के पास पासिया गांव का रहने वाला हैप्पी पहले यूके गया और फिर अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा है। 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ सेक्टर 10 के एक मकान पर ग्रेनेड हमले के बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। आरोप है कि उसी ने हमले के लिए हमलावरों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध करवाई है।