अमृतसर नगर निगम में हंगामा: 459 करोड़ का बजट पास; कांग्रेस हाऊस में धरने पर बैठी, पार्षद बोले- ये लोकतंत्र नहीं है – Amritsar News h3>
कांग्रेस मेयर पद के दावेदार रहे विकास सोनी हंगामा करेते हुए।
अमृतसर नगर निगम में आज शनिवार को भारी हंगामे के बीच बजट पास हो गया। जनरल हाउस मीटिंग में 459.45 करोड़ का बजट पेश किया गया। वहीं, कांग्रेस के 41 पार्षदों ने हाउस की बैठक में ही नारेबाजी शुरू हो गई। लेकिन मेयर मोती भाटिया के साथ आम आदमी पार्टी के समर्थ
.
बजट पास होने के बाद अब नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन देने, डीजल-पेट्रोल की खरीद, विकास कार्य, पार्षदों के भत्ते और बिजली बिल जैसी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि पहले नया मेयर चुनने के समय लोकतंत्र की हत्या हुई और आज बजट पास करते समय फिर वही हुआ है। कांग्रेस पार्षदों के अनुसार जैसे ही नगर निगम हाउस की बैठक शुरू हुई मेयर मोती भाटिया ने मेयर प्रस्ताव पेश किया। पूरे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भी समर्थन नहीं किया। कांग्रेस के 41 और भाजपा के 8 व अकाली दल के 4 पार्षदों ने भी इसे मंजूरी नहीं दी। लेकिन शोर मचाते हुए मेयर व कमिश्नर वहां से चले गए कि बजट पास हो गया है।
कांग्रेस पार्षद हाउस में हंगामा करेते हुए।
सभी के जाने के बाद धरने पर बैठे कांग्रेसी
कांग्रेस के बजट सत्र में विरोध करने का पहले भी अनुमान था। जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जैसे ही मेयर, AAP पार्षद और कमिश्नर हाउस से निकले, कांग्रेस पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र का विरोध बताया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और अनुमान है कि जल्द न्याय मिलेगा व अमृतसर को नया मेयर मिलेगा।
जानें हंगामे की वजह
कांग्रेस पार्षदों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (AAP) के मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया के पास इस समय बहुमत नहीं है। हाउस में कुल 85 पार्षद और 7 विधायक सदस्य हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के 24 पार्षद हैं, जिन्हें 7 आजाद पार्षदों और 2 भाजपा पार्षदों का समर्थन प्राप्त है।
इसके अलावा, कांग्रेस के 40 पार्षद और 1 आजाद पार्षद कांग्रेस के समर्थन में हैं, जबकि भाजपा के 7 और अकाली दल के 4 पार्षद हाउस में मौजूद हैं। यही दलील लेकर कांग्रेस के मेयर पद के दावेदार रहे विकास सोनी इस मामले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ले जा चुके हैं।
जनरल हाउस मीटिंग में पेश किए जाने वाले प्रस्ताव
बजट में 459.45 करोड़ का बजट पेश किया गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षदों के अनुसार ये पास हो चुका है, जबकि कांग्रेस पार्षद इसे पास नहीं मान रहे। वहीं कमिश्नर भी इसे सही मान हाउस से जा चुके हैं। इनमें प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:
- गौ-सेस पर चर्चा नगर निगम द्वारा संचालित नारायणगढ़ छेहर्टा की एक बड़ी बिल्डिंग को कामधेनु गोधाम ट्रस्ट ने बेसहारा, बीमार और घायल गायों के इलाज के लिए लिया है। ट्रस्ट ने काऊ सेस से पशुओं के लिए डाइट मनी मांगी है।
- जल आपूर्ति प्रोजेक्ट शहर में नहरी पानी योजना के अंतर्गत वाटर सप्लाई मीटर लगवाने, पाइपलाइन बिछाने और मेंटेनेंस के लिए ₹49.22 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी का प्रस्ताव पास हो गया है।
- शहर में विकास कार्यों की मंजूरी अमृतसर की पांच विधानसभा क्षेत्रों में सिविल और ओ एंड एम (ऑपरेशंस एंड मैंटेनेंस) से जुड़े विकास कार्यों की मंजूरी का प्रस्ताव पास किया गया है।
- स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता से जुड़े प्रस्ताव नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के लिए सभी 85 वार्डों में मेंटेनेंस करने हेतु सामग्री खरीदने का प्रस्ताव पास किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ट्विन-बिन स्टैंड की स्थापना, स्टैंड की पेंटिंग और अन्य स्वच्छता संबंधी प्रस्ताव पास है।