अमृतसर नगर निगम की पहली बैठक कल: 459 करोड़ का बजट हो सकता है पेश; कांग्रेस के पास 41 का बहुमत, हंगामे के आसार – Amritsar News h3>
अमृतसर नगर निगम की 29 मार्च को होने वाली बजट और जनरल हाउस मीटिंग में 459.45 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा, जिसे हाउस से मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। बजट पास होने के बाद ही नगर निगम का प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चलेगा।
.
नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन देने, डीजल-पेट्रोल की खरीद, विकास कार्य, पार्षदों के भत्ते और बिजली बिल जैसी आवश्यकताओं के लिए बजट का पारित होना जरूरी है। यही कारण है कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा पार्षद बजट का विरोध नहीं करेंगे।
हालांकि, नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामे के आसार हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया के पास इस समय बहुमत नहीं है। हाउस में कुल 85 पार्षद और 7 विधायक सदस्य हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी के 24 पार्षद हैं, जिन्हें 7 आजाद पार्षदों और 2 भाजपा पार्षदों का समर्थन प्राप्त है।
इसके अलावा, कांग्रेस के 40 पार्षद और 1 आजाद पार्षद कांग्रेस के समर्थन में हैं, जबकि भाजपा के 7 और अकाली दल के 4 पार्षद हाउस में मौजूद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 29 मार्च को होने वाली बैठक में कौन-कौन से सदस्य उपस्थित रहते हैं और हाउस की कार्यवाही किस दिशा में आगे बढ़ती है।
नए मेयर चुने जाने के बाद ये मोती भाटिया का पहला बजट है।
जनरल हाउस मीटिंग में पेश किए जाने वाले प्रस्ताव
बजट के बाद दोपहर 3:30 बजे जनरल हाउस की बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इनमें प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:
- मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की पुष्टि 27 जनवरी को हुई मीटिंग और 4 मार्च को कुछ पार्षदों द्वारा जालंधर डिविजन कमिश्नर के ऑफिस में जाकर ली गई शपथ को लेकर चर्चा होगी। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्षद विकास सोनी पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, इसलिए कांग्रेस इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध करेगी।
- गौ-सेस पर चर्चा नगर निगम द्वारा संचालित नारायणगढ़ छेहर्टा की एक बड़ी बिल्डिंग को कामधेनु गोधाम ट्रस्ट ने बेसहारा, बीमार और घायल गायों के इलाज के लिए लिया है। ट्रस्ट ने काऊ सेस से पशुओं के लिए डाइट मनी मांगी है, जिस पर हाउस में चर्चा होगी।
- जल आपूर्ति प्रोजेक्ट शहर में नहरी पानी योजना के अंतर्गत वाटर सप्लाई मीटर लगवाने, पाइपलाइन बिछाने और मेंटेनेंस के लिए ₹49.22 करोड़ के प्रोजेक्ट की मंजूरी का प्रस्ताव रखा गया है।
- शहर में विकास कार्यों की मंजूरी अमृतसर की पांच विधानसभा क्षेत्रों में सिविल और ओ एंड एम (ऑपरेशंस एंड मैंटेनेंस) से जुड़े विकास कार्यों की मंजूरी का प्रस्ताव रखा गया है।
- स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता से जुड़े प्रस्ताव नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के लिए सभी 85 वार्डों में मेंटेनेंस करने हेतु सामग्री खरीदने का प्रस्ताव। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ट्विन-बिन स्टैंड की स्थापना, स्टैंड की पेंटिंग और अन्य स्वच्छता संबंधी प्रस्ताव।
सप्लीमेंट्री एजेंडे में रखे गए प्रस्ताव
नगर निगम एजेंडा ब्रांच द्वारा 27 मार्च को सप्लीमेंट्री एजेंडा भी तैयार किया गया, जिसमें शामिल मुख्य बिंदू हैं:
- आवारा कुत्तों की नसबंदी (20,000 कुत्तों की नसबंदी कराने का प्रस्ताव)
- एसपीसीए ऑफिस (हाथी गेट) के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का काम
- मच्छरों और अन्य कीटों से बचाव के लिए दवाइयों की खरीद
- भगतावाला कूड़ा डंप का बायोरेमेडिएशन
- इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी स्थापित करने का प्रस्ताव
हालांकि, इन परियोजनाओं पर खर्च होने वाली राशि अभी तय नहीं की गई है, क्योंकि इनके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) भी अभी तैयार नहीं हुई है।
टेबल एजेंडा में वित्त और ठेका कमेटी के पार्षदों का चयन संभव
जनरल हाउस की बैठक में टेबल एजेंडा भी पेश किया जा सकता है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे:
- वित्त और ठेका कमेटी के लिए दो पार्षदों का चयन
- नगर निगम की अन्य सब-कमेटियों के चेयरमैन और सदस्यों का चयन
- मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को विशेष अधिकार देने का प्रस्ताव
कांग्रेस का रुख- मेयर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में विचाराधीन मामला
कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी ने कहा कि मेयर चुनाव को लेकर मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च की मीटिंग में कांग्रेस के 41 पार्षदों की उपस्थिति रहेगी।
विकास सोनी ने कहा कि हाउस की मीटिंग में कांग्रेस के पास बहुमत है और उन्होंने यह भी कहा कि जब नगर निगम का हाउस नहीं था, तब भी निगम कमिश्नर द्वारा बजट की मंजूरी दी जाती थी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 27 जनवरी को हुई मेयर चुनाव की मीटिंग में धक्केशाही हुई थी और अब 29 मार्च को कांग्रेस पार्षद किसी भी तरह की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
देखें अजेंडा का इंडेक्स