अमिताभ रोमांटिक नहीं हैं, गर्लफ्रेंड होती तो…, जब जया ने सिमी ग्रेवाल के शो में किए खुलासे

23
अमिताभ रोमांटिक नहीं हैं, गर्लफ्रेंड होती तो…, जब जया ने सिमी ग्रेवाल के शो में किए खुलासे

अमिताभ रोमांटिक नहीं हैं, गर्लफ्रेंड होती तो…, जब जया ने सिमी ग्रेवाल के शो में किए खुलासे

जया बच्चन आज भले ही राजनीति में ज्यादा एक्टिव हैं, लेकिन एक समय था जब वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती थीं। रेखा और अमिताभ बच्चन के लिंकअप के चर्चों के कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी पर भी आंच आ गई थी। पर जया बच्चन ने तो खुद को टूटने दिया और न ही अपने घर-परिवार को। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की लव मैरिज थी। उन्हें फिल्म ‘एक नजर’ के सेट पर प्यार हुआ था और फिर 1973 में शादी कर ली। लेकिन जिस शख्स के साथ जया ने घर बसाया, उसे उन्होंने कभी रोमांटिक नहीं पाया। जया बच्चन ने खुद यह खुलासा सिमी ग्रेवाल के चैट शो में किया था।

​जया-अमिताभ से रोमांस और शादी को लेकर सवाल

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन जब एक बार सिमी ग्रेवाल के सुपरहिट शो Rendezvous with Simi Garewal में आए थे तो कुछ सवालों को लेकर दोनों के बीच एक अजीब स्थिति पैदा हो गई थी। सिमी ग्रेवाल ने जया और अमिताभ से उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कुछ सवाल पूछे थे। एक सवाल था कि जया पति के तौर पर अमिताभ को कितनी रेटिंग देती हैं। क्या अमिताभ रोमांटिक हैं? इस तरह के सवाल थे, जिनके जवाब बेहद हैरान करने वाले थे।

​’अमिताभ मेरे साथ रोमांटिक नहीं हैं’​

​अमिताभ मेरे साथ रोमांटिक नहीं हैं​

सिमी ग्रेवाल ने जब जया बच्चन से पूछा कि क्या अमिताभ बच्चन रोमांटिक हैं तो इस पर बिग बी ने साफ इनकार कर दिया वहीं जया ने कहा था, ‘मेरे साथ नहीं।’ फिर अमिताभ ने सिमी से पूछा था कि रोमांटिक से उनका मतलब क्या है और वह क्या पूछना चाहती हैं? जब सिमी ने एक्स्पेल किया तो जया ने कहा था कि रोमांटिक से मतलब कि वाइन लेकर आना, फूल लाना…ये सब। हालांकि तभी जया ने बात संभालते हुए कहा था कि अमिताभ काफी शर्मीले हैं।

​’अमिताभ की गर्लफ्रेंड होती तो शायद…’​

​अमिताभ की गर्लफ्रेंड होती तो शायद...​

जया बच्चन ने फिर कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि अमिताभ रोमांटिक हैं। कम से कम उनके साथ तो नहीं हैं। फिर उन्होंने कहा था, ‘हो सकता है कि अगर इनकी गर्लफ्रेंड होती तो यह सब करते (फूल और वाइन लाना, रोमांटिक होना), पर उन्हें खुद के साथ ऐसा नहीं लगता।

​​डेटिंग के समय बात तक नहीं करते थे अमिताभ-जया

​​डेटिंग के समय बात तक नहीं करते थे अमिताभ-जया

​इसके बाद जब सिमी ग्रेवाल ने जया से पूछा कि क्या अमिताभ तब रोमांटिक थे, जब वह उनकी गर्लफ्रेंड थी तो एक्ट्रेस ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया। जया ने कहा कि वह और अमिताभ डेटिंग के वक्त एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। जब सिमी ने सवालिया नजरों से देखा तो जया ने संभालते हुए जवाब दिया था कि उनकी और अमिताभ की मुश्किल से ही बात हो पाती थी। तभी अमिताभ ने रोमांस को लेकर कहा था कि यह सब समय की बर्बादी है।

इस खुलासे से हैरान रह गए थे अमिताभ बच्चन

इस खुलासे से हैरान रह गए थे अमिताभ बच्चन

वहीं एक अन्य इंटरव्यू में जया बच्चन ने यह कहकर अमिताभ को भी हैरान कर दिया था कि वह पहली मुलाकात में डरी हुई थीं। जया ने कहा था सिर्फ एक अमिताभ ही थे जो उन्हें हुक्म दे सकते थे और वो इसके लिए राज़ी भी थीं। यह ‘लव एट फर्स्ट साइट’ वाला सीन था। जया के मुताबिक, वह हर हाल में अमिताभ के साथ रहना चाहती थीं। अमिताभ बच्चन जो भी कहते थे वह खुशी-खुशी मान जाते थे।