अभ‍िषेक बच्‍चन ने बताया पिता अमिताभ संग कैसे जीती कोराना से लड़ाई, किया मजेदार खुलासा

144
अभ‍िषेक बच्‍चन ने बताया पिता अमिताभ संग कैसे जीती कोराना से लड़ाई, किया मजेदार खुलासा


अभ‍िषेक बच्‍चन ने बताया पिता अमिताभ संग कैसे जीती कोराना से लड़ाई, किया मजेदार खुलासा

बॉलिवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बीते साल कोरोना संक्रमण के श‍िकार हुए थे। उनके साथ पिता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) भी संक्रमित हुए। दोनों अस्‍पताल में भर्ती हुए थे और साथ में कोरोना (Covid-19) से जंग लड़ी थी। जबकि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्‍या पहले घर पर ही संक्रमण के कारण क्‍वॉरंटीन थीं। लेकिन बाद में वो भी अस्‍पताल में भर्ती हुईं। बीते दिनों एक ‘लाइव चैट’ के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर आनंद चुलानी के साथ अभ‍िषेक बच्‍चन ने कुछ मजेदार बातें शेयर कीं। इस दौरान अभिषेक ने बताया कि पिता के साथ अस्‍पताल में कोरोना से लड़ाई लड़ने का अनुभव कैसा था। दिलचस्‍प है कि अमिताभ और अभ‍िषेक तब अस्‍पताल में एक ही कमरे में भर्ती थे। लाइव चैट के दौरान अभ‍िषेक की बातें मजेदार होने के साथ-साथ जीवन के प्रति सकारात्‍मक सोच भी देती हैं।

साल 2020 में अभिषेक, अमिताभ के साथ- साथ ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। अभिषेक ने कहा, ‘ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पापा और मैं हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे। एक सप्ताह बाद मेरी वाइफ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी एडमिट कराया गया। भगवान का शुक्र है कि बेटी और मेरी वाइफ को बस एक सप्ताह ही हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन मेरे पिताजी और मुझे काफी दिन तक हॉस्पिटल में रहना पड़ गया था।’

अभिषेक आगे कहते हैं, ‘हम दोनों हॉस्पिटल में एक रूममेट की तरह रहते थें। संक्रमित होने के बाद भी पापा का जज्बा कम नहीं हुआ था। उन्हें देखकर मुझे एक पल के लिए हैरानी होती थी। इस दौरान वह कभी भी मायूस नहीं हुए। एक समय ऐसा भी आया जब मैं अपने पिता को लेकर थोड़ा परेशान था, क्योंकि जिस उम्र में वो हैं, उस खास उम्र वाले लोगों के लिए संक्रमण काफी खतरनाक है।। हम दोनों एक दोस्त की रहते थें। उस दौरान वह एक शानदार रूम पार्टनर थे।’


वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन के करियर की गाड़ी दौड़ पड़ी है। ‘द बिग बुलऔर ‘ब्रीद’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी शानदार परफॉर्मेंस का ही नतीजा है कि उन्होंने कई सारे निर्देशकों का दिल जीता है। फिलहाल फिल्म ‘दसवीं’ के अलावा अभिषेक बच्चन ‘बॉब विश्वास’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का नर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ करेगी।





Source link