अभ्युदय जैन मर्डर केस की जांच डीएसपी करेंगे: ग्वालियर डीआईजी गुना पहुंचे, घटनास्थल का जायजा लिया; एसआईटी गठित – Guna News h3>
DIG ने कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की बैठक ली।
अभ्युदय जैन मर्डर केस की जांच ग्वालियर डीआईजी के बाद अब डीएसपी करेंगे। टीम 11 साल के बच्चे के पिता की शिकायती पत्र में आई 11 बिंदुओं के आधार पर जांच करेगी। शनिवार को ग्वालियर रेंज डीआईजी ने गुना पहुंचकर बैठक की। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना भी
.
बच्चे के पिता अनुपम जैन के पत्र के बाद आईजी अरविंद सक्सेना ने ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी के नेतृत्व में जांच करने के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद गुना से कैसे डायरी ग्वालियर बुलवाई गई थी। शनिवार को डीआईजी अमित सांघी गुना पहुंचे। उन्होंने नई एसआईटी बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने नई एसआईटी बनाई है। शिवपुरी अजाक डीएसपी अवनीत शर्मा अब इस मामले में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर होंगे। वह इस मामले की विवेचना करेंगे। शनिवार को डीआईजी ने कंट्रोल रूम में बैठक भी ली।
अभ्युदय जैन स्कूल के बाद ज्यादातर समय मां अलका के साथ ही रहता था।
बाथरूम में मिला था बच्चे का शव शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले अभ्युदय जैन (15) पुत्र अनुपम जैन 14 फरवरी को अपने घर की बाथरूम में बदहवास हालत में मिला था। मां ने बताया कि बेटा परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह घर के बाहर गई थीं। शाम को जब घर वापस आईं तो काफी समय तक घर का दरवाजा नहीं खुला। दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो बेटा बदहवास हालत में बाथरूम में पड़ा था।
पुलिस ने जांच के बाद 8 मार्च को अभ्युदय की मां अल्का जैन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह अभी जेल में है। उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही बच्चे के पिता अनुपम जैन जांच पर सवाल उठा रहे थे। उनका आरोप था कि इस मामले में उनके द्वारा बताई गई बातों और सबूतों को पुलिस ने नजरअंदाज किया। मां को ही आरोपी बना दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कराए जाने की मांग की थी। उन्होंने IG को एक शिकायती पत्र सौंपा था।
यह खबर भी पढ़ें बेटे की लाश के पास कहां से आया दुपट्टा-कैंची
गुना में 14 फरवरी को हुए अभ्युदय जैन मर्डर केस की जांच अब डीआईजी के नेतृत्व वाली टीम करेगी। गुना पुलिस ने मंगलवार को केस डायरी डीआईजी ग्वालियर रेंज को सौंप दी है। पूरी खबर पढ़ें