अभिषेक मल्हन या अविनाश सचदेव? वीकेंड का वार में सलमान किसे लगाएंगे फटकार

10
अभिषेक मल्हन या अविनाश सचदेव? वीकेंड का वार में सलमान किसे लगाएंगे फटकार

अभिषेक मल्हन या अविनाश सचदेव? वीकेंड का वार में सलमान किसे लगाएंगे फटकार

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का वीकेंड का वार आ चुका है। सभी घरवालों ने अपनी कुर्सी की पेटी भी बांध ली। जैसा कि आपने बीते एपिसोड में देखा कि कैसे घर में कई वाकये हुए। हालिया वाकया राशन टास्क का हुआ, जहां अभिषेक मल्हन और अविनाश सचदेव भिड़ते हुए दिखाई दिए। साथ ही टिकट टू फिनाले टास्क भी हुआ, जिस कारण पूजा भट्ट इमोशनल भी हो गईं। ऐसे में दर्शक ये कयास लगा रहे हैं कि घर में इस हफ्ते फुकरा इंसान की बैंड बजने वाली है। इतना ही नहीं, अविनाश सचदेव और एल्विश यादव का भी गंदा झगड़ा देखने को मिला, जिसमें एल्विश ने जाकर एक्टर से माफी भी मांग ली।

शो की शुरुआत में सलमान खान ने पहले फिनाले की तारीख वगैरह के बारे में बताया और फिर दिखाया गया कि कैसे अविनाश की एल्विश और अभिषेक लड़ाई हुई। पूजा भट्ट ने बेबिका से आलिया भट्ट का जिक्र कर कहा कि उसने कभी भी अपनी लाइफ में ये नहीं कहा कि उनके कितने फॉलोवर्स हैं। वो डाउन टू अर्थ हैं। उधर, अविनाश ने अभिषेक को सफाई दी कि टास्क एकदम सिंपल जा रहा था। कोई मुकर ही नहीं रहा था। तो इसलिए उनका प्लान था कि वो टास्क नहीं करेंगे। बताया कि उन्हें पूजा भट्ट ने कहा था करने के लिए लेकिन अविनाश ने करने से मना कर दिया था। अविनाश ने ये भी कहा कि राशन वैसे भी नहीं जाना था। क्योंकि बिग बॉस खाना तो देंगे ही। भूखा तो नहीं मारेंगे। इस पर अभिषेक एकदम शॉक्ड हो जाते हैं।

अभिषेक और एल्विश की अविनाश की लड़ाई

अभिषेक ने कहा कि राशन सबका कम आया तो ऐस में माफी को बनती थी ना। अविनाश ने कहा कि क्या पिकनिक पर आए हो क्या। आटा ही तो कम आया है। खाना खाओ न। लेकिन अविनाश ने मना कर दिया। वहीं, एल्विश ने कहा कि कल तक मुझे कॉमेडी लग रही थी लेकिन ये कॉमेडी करेगा नहीं। इसके बाद बेडरूम में सभी कंटेस्टेंट्स बैठे रहते हैं। इस दौरान एल्विश कहते हैं कि अविनाश जी आपने कुछ सोचा? इस पर एक्टर ने पूछा क्या? तो यूट्यूबर ने कहा कि उनको माफी मांगनी चाहिए थी। क्योंकि उनके कारण घरवालों का नुकसान हुआ? तो एक्टर ने मना कर दिया। फिर एल्विश ने कहा कि एक का भी उनकी वजह से नुकसान होता तो वो तो जरूर मांगते माफी। इस पर अविनाश ने कहा कि नुकसान क्या हुआ? एल्विश ने कहा कि इंसानियत के नाते।

अभिषेक मल्हन ने कहा माफी मांगनी चाहिए

इसके बाद अभिषेक ने कहा कि खाने से मजाक नहीं होना चाहिए था। आपने मजाक मस्ती की। लेकिन माफी मांगनी चाहिए थी। अविनाश ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। अभिषेक ने कहा कि उन्हें समझना चाहिए तो एक्टर ने गुस्से में कहा कि वो उन्हें क्यों समझने के लिए फोर्स कर रहे हैं तो यूट्यूबर ने कहा कि उनकी वजह से 7 लोगों को कम खाना मिल रहा इसलिए। एल्विश ने कहा कि वो अविनाश की न तो सोच बदल सकते हैं औ न इतना बोल सकते हैं। अविनाश की वजह से उन्होंने अंडे कम खाए लेकिन इसे फर्क ही नहीं। है।

एल्विश यादव ने दी बाहर मिलने की धमकी

एक्टर ने कहा कि दूसरों को उनकी सोच समझ आएगी भी नहीं। एल्विश ने कहा कि जितनी ईगो तुम्हारे अंदर है, उतनी मैं … रखता हूं। इतना ही नहीं, जद ने इस दौरान अविनाश की तरफ से माफी मांगी। साथ ही अविनाश और एल्विश के बीच गरमा गर्मी बढ़ती गई। दोनों के बीत अवकात की बातें होने लगीं। जद इन दोनों को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात बढ़ती चली गई। एल्विश यादव ने अविनाश सचदेव को बाहर मिलने और मारने की धमकी भी थी। कहा कि वो बाहर मिलेंगे तो एक बार में तीन थप्पड़ मारेंगे। उनकी बाहर ढींग निकाल देंगे। लेकिन अविनाश ने एकदम शांत होकर इन चीजों को हैंडल किया। उन्होंने अपना आपा नहीं खोया। इसके बाद जद ने भी कहा कि तुम लोग झगड़ना बंद करो। शायद ये उनकी आखिरी रात हो।

अविनाश सचदेव ने पूजा भट्ट को बताया कि जब वो वॉशरूम गईं तो एल्विश उनसे काटने और कुत्ते का पट्टा पहाकर घुमाने की बात करने लगा और जैसे वो बाहर आईं तो वो शांत हो गया। उधर, अभिषेक ने भी एल्विश को समझाया कि वो क्या बोल जाते हैं, उनको अंदाजा नहीं होता है। तो एल्विश ने कहा कि माफी मांगते हैं क्योंकि वो अड़ियल नहीं हैं। फिर पूजा भट्ट भी इन बातों को क्लियर करने के लिए आईं। उन्होंने पूछा कि क्या हुआ था। एल्विश ने क्या कहा था।

घर में हुआ ‘पाप का घड़ा’ टास्क

घर में एक टास्क हुआ, जहां बिग बॉस ने ने घरवालों को ‘पाप का घड़ा’ जिसका भर गया है, उस पर मिट्टी डालनी थी। ऐसे में पूजा भट्ट ने बहुत ही गुस्से में आकर कहा कि वो किसी पर ऐसा नहीं करेंगी। बल्कि खुद पर डालेंगी।