अभ‍िषेक बच्‍चन ने किया बॉलिवुड का बचाव- साउथ की फिल्‍मों का रीमेक बनाना हमारी चॉइस है, मजबूरी नहीं

142
अभ‍िषेक बच्‍चन ने किया बॉलिवुड का बचाव- साउथ की फिल्‍मों का रीमेक बनाना हमारी चॉइस है, मजबूरी नहीं


अभ‍िषेक बच्‍चन ने किया बॉलिवुड का बचाव- साउथ की फिल्‍मों का रीमेक बनाना हमारी चॉइस है, मजबूरी नहीं

बॉलिवुड (Bollywood) में इस समय साउथ इंडिया की फिल्में धमाल मचा रही हैं। ‘बाहुबली’ के बाद ‘पुष्पा’, RRR और KGF जैसी फिल्मों के सामने हिंदी की फिल्में फीकी पड़ रही हैं। लोग बॉलिवुड की फिल्मों की बजाय साउथ की फिल्मों में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। इसके बाद लोगों के टेस्ट को देखते हुए पिछले कुछ समय से बॉलिवुड में लगातार साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन बढ़ा है। इस बात पर मुंबई के फिल्ममेकर्स की आलोचना भी की जाती है। अब इस मुद्दे पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी अपनी बात कही है।

‘हम सभी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री हैं’
अभिषेक बच्चन खुद भी अपने करियर में दो भाषाओं में बनी फिल्मों ‘रावण’ और ‘युवा’ में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि बॉलिवुड के पास कॉन्टेंट की कमी है, इसलिए ऐसा हो रहा है। अभिषेक ने अपनी फिल्म ‘धूम’ का उदाहरण देते हुए कहा है कि साउथ में उस फिल्म से प्रेरित होकर कई फिल्में बनी हैं। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘क्या आप यह कहना चाहते हैं कि हिंदी फिल्मों के साउथ में रीमेक नहीं बनाए जाते? यह गलत सवाल है क्योंकि आप जो भी कहें मैं ऐसा नहीं मानूंगा। हम सभी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के भाग हैं। यह अलग बात है कि हम अलग-अलग भाषाओं में काम करते हैं लेकिन हैं तो एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा। हमारी ऑडियंस भी सेम है। यह बिल्कुल गलत होगा कि किसी फिल्म इंडस्ट्री पर कोई लेबल लगा दिया जाए। हिंदी या किसी और भाषा की फिल्मों के हमेशा रीमेक बने हैं। यह कोई नई बात नहीं है। हमेशा से कॉन्टेंट का एक्सचेंज हुआ है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’
अभिषेक की ‘दसवीं’ प्रमोट कर रहे Amitabh Bachchan भड़के, ट्विटर पर लिखा- क्या कर लोगे? जानिए पूरा माजरा
‘आइडियाज की कमी नहीं, चॉइस है’
अभिषेक हाल के दिनों में साउथ की फिल्मों की हिंदी बेल्ट में सफलता का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अभी ये फिल्में बहुत अच्छा कर रही हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा ही अच्छा किया है। हमारी फिल्में भी साउथ में चलती हैं। यह कोई नया चलन नहीं है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो कॉन्टेंट का एक्सचेंज होगा ही। एक्सचेंज केवल इसलिए नहीं हो रहा है कि किसी इंडस्ट्री के पास आइडियाज की कमी पड़ गई है। बल्कि यह तो एक क्रिएटर के तौर पर हमारी चॉइस है।’
Abhishek Bachchan का खुलासा, Aishwarya ने बेटी Aaradhya को दी है ऐसी सीख, जो जिंदगी भर उसके बहुत आएगी काम
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल में फिल्म ‘दसवीं’ में नजर आए थे जो 7 अप्रैल 2022 को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आई थीं। अभी अभिषेक अपनी अगली फिल्म SSS-7 की शूटिंग कर रहे हैं।



Source link