अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थल का किया निरीक्षण

3
अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थल का किया निरीक्षण

अभियंताओं की टीम ने कटाव स्थल का किया निरीक्षण

बलिया के भवानंदपुर पंचायत के शिवनगर, टिटहियां टोला और अन्य गांवों में गंगा नदी का कटाव जारी है। जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जल संसाधन विभाग की टीम ने कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण…

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 17 Oct 2024 02:53 PM
share Share

बलिया, एक संवाददाता। विगत दो-तीन वर्षों से प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत शिवनगर, टिटहियां टोला, भवानंदपुर सहित ताजपुर एवं गोखले नगर विष्णुपुर गांव के समीप गंगा नदी से कटाव जारी है। इस बार भी जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कटाव शुरू हो गया था। इससे इन गांव में घरों की दूरी गंगा नदी से अब महज कुछ ही दूरी बची है। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। जल संसाधन विभाग द्वारा इन गांवों के समीप चलाए जाने वाले कटाव निरोधक कार्य को लेकर विभाग के अभियंताओं की टीम के द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। वर्ष 2025 में होने वाले कटाव निरोधक कार्य को लेकर किए जा रहे इस निरीक्षण में मौजूद बाढ़ संघर्षात्मक कार्य के अध्यक्ष सत्यजीत, मुख्य अभियंता अशोक रंजन, अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी, सहायक अभियंता दीपक कुमार, कनीय अभियंता निरंजन कुमार अनल एवं अखिलेश कुमार के द्वारा गंगा किनारे पहुंचकर शिवनगर, टिटहियां टोला, भवानंदपुर सहित मुंगेर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत के वार्ड 4, 6 एवं 7 का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान इंजीनियर की टीम विगत वर्ष हुये कटाव निरोधक कार्य की क्षति का भी आकलन किया। साथ ही गांवों के समीप इस वर्ष हुये कटाव को देख संवेदनशील जगहों पर कटाव निरोधक कार्य चलाए जाने का स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया। इस संबंध में मुख्य अभियंता अशोक रंजन ने बताया कि वर्ष 2025 में चलाये जाने वाले कटाव निरोधक कार्य को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है। काफी दूरी में गंगा नदी से कटाव हो रहा है। कटाव निरोधक कार्य नहीं चलाये जाने से कई घर गंगा में विलीन हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये इस क्षेत्र में कटाव निरोधक कार्य चलाया जाना अति आवश्यक है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर गांव से मुंगेर जिले के कुतलूपुर पंचायत के वार्ड 4, 6 एवं 7 तक गंगा नदी से कटाव हो रहा है। शिवनगर, टिटहियां एवं भवानंदपुर गांव की दूरी गंगा नदी से महज कुछ ही मीटर बची है।मौके पर कुतलूपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ललन सिंह, शिवनगर के सुरेन्द्र पोद्दार, कमलदेव साह, अमित कुमार, रूपनारायण महतो आदि मौजूद थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News