अब हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे आगरा के ताजमहल और मथुरा के मुख्य मंदिरों का दर्शन, जानिए यहां सब

2
अब हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे आगरा के ताजमहल और मथुरा के मुख्य मंदिरों का दर्शन, जानिए यहां सब

अब हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे आगरा के ताजमहल और मथुरा के मुख्य मंदिरों का दर्शन, जानिए यहां सब

UP News: साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एत्मादपुर मदरा में बने 5 करोड़ की लागत के हेलीपैड का शिलान्यास किया था। ये हेलीपैड आगरा इनर रिंग रोड के किनारे बना हुआ है। दूसरा हेलीपैड गोवर्धन में तैयार हो रहा है। मथुरा, आगरा हवाई भ्रमण के लिए पिछले 6 महीने से पर्यटन विभाग कवायद जुटा है।

 

सांकेतिक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • जल्द ही हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे आगरा टू मथुरा का ट्रिप
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है
  • 4 साल से हवाई दर्शन का ख्वाब हवा में लटका था
सुनील साकेत, आगरा: हवाई यात्रा से ताजमहल के दीदार करने का सपना देख रहे लोग, जल्द ही इस रोमांच का एहसास कर सकेंगे। प्रदेश सरकार आगरा से मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। बुधवार को हुई केबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही लोग हेलीकॉप्टर में सवार होकर मथुरा, वृंदावन के धार्मिक स्थलों, मंदिरों के साथ-साथ ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एत्मादपुर मदरा में बने 5 करोड़ की लागत के हेलीपैड का शिलान्यास किया था। ये हेलीपैड आगरा इनर रिंग रोड के किनारे बना हुआ है। दूसरा हेलीपैड गोवर्धन में तैयार हो रहा है। मथुरा, आगरा हवाई भ्रमण के लिए पिछले 6 महीने से पर्यटन विभाग कवायद जुटा था। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र का कहना है कि कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद चयनित कंपनी को डायरेक्टर जनरल सिविल एवियशन (डीजीसीए) से हेलीकॉप्टर की हवाई सेवा संबंधित अनुमतियां लेनी होगी। उसके बाद हेलीकॉप्टर सेवा आगरा मथुरा के बीच शुरू हो जाएगी।

4 साल से हवा में लटका था सपना

2019 में पीएम मोदी द्वारा हेलीपैड बिल्डिंग का शिलान्यास के बाद लोगों में ताजमहल और गोवर्धन पर्वत के हवाई दर्शन करने के सपने देखने शुरू कर दिए थे, लेकिन जैसे जैसे समय बीतने लगा उम्मीदें भी कम होती रही। मगर बुधवार को केबिनेट की मंजूरी के बाद इंतजार काम होता दिख रहा है। 4 साल से हवाई दर्शन का ख्वाब हवा में लटका था। हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए पांच कंपनियों ने टेंडर डाले थे। जिनमें से एक कंपनी अहर्ता पूरी की है। सरकार पीपीपी मॉडल पर इसका संचालन करेगी। ताजमहल के साथ साथ पर्यटक मथुरा में गोवर्धन पर्वत के हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन कर सकेंगे।

नया रोमांच पैदा करेगी हेलीकॉप्टर सेवा

ताजमहल देखने के लिए रोजाना हजारों, लाखों पर्यटक आगरा आते हैं। इसके अलावा वे धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए मथुरा भी जाते हैं। ताजमहल के ऊपर हवा में उड़ना और गोवर्धन पर्वत को ऊपर से देखने का रोमांच अलग ही आकर्षण पैदा करेगा। पर्यटन विभाग की इस कवायद ने हजारों लाखों सैलानियों के लिए एक नया आकर्षण तैयार किया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News