अब स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करेगी ललित कला अकादमी | Now Lalit Kala Akademi will encourage local artists | Patrika News h3>
राज्य के ऐसे कलाकार जो बेहद प्रतिभावान तो हैं लेकिन अपनी कला को अब तक सामने लाने में असमर्थ रहे हैं। जो कहीं कार्यरत नहीं है और फ्री लॉन्स काम कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम अब राजस्थान ललित कला अकादमी करेगी
अंचल स्तर पर अकादमी लगाएगी प्रशिक्षण शिविर
शुरुआत हाड़ौती से
वरिष्ठ कलाकार कर रहे अकादमी का सहयोग
स्थानीय कलाकारों को दिया जाएगा प्रशिक्षण साथ में मिलेगा मानदेय भी Rakhi Hajela.
राज्य के ऐसे कलाकार जो बेहद प्रतिभावान तो हैं लेकिन अपनी कला को अब तक सामने लाने में असमर्थ रहे हैं। जो कहीं कार्यरत नहीं है और फ्री लॉन्स काम कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को सबके सामने लाने का काम अब राजस्थान ललित कला अकादमी करेगी। अकादमी प्रदेश के विभिन्न अंचलों में जाएगी और ऐसे कलाकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगी जिससे उनकी प्रतिभा को तराशा जा सके। एकेडमी के इस काम में प्रदेश के वरिष्ठ कलाकार उनका साथ देंगे। इन शिविरों मेे स्थानीय कलाकारों को दृश्य कला की जानकारी दी जाएगी।
मिलेगा मानदेय और मैटेरियल
अकादमी ने इस कार्य की शुरुआत कर दी है। हाड़ौती से इसकी शुरुआत की गई है। यहां के बाद प्रदेश के अन्य अंचलों बागड़, मेवाड़, मारवाड़ शेखावाटी और ढूंढाड़ आदि में भी एकेडमी की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा। पूरे साल चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ऐसे कलाकारों को एकेडमी के शिविर में पार्टिसिपेट करने का मौका मिल रहा है जिन्होंने कभी राजधानी का रुख नहीं किया हो। पांच तक तक चलने वाले इस शिविर में इन कलाकारों को पेंटिंग की विभिन्न विधाओं वॉटर, एक्रेलिक, पोस्टर और ऑयल आदि मोड में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए मैटेरियल भी अकादमी की तरफ से ही उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्हें 12 हजार रुपए मानदेय के रूप में भी दिए जाएंगे। उनके रहने और खाने आदि की व्यवस्था भी अकादमी ही करेगी।
कला के क्षेत्र में आगे बढऩे का प्रयास
गौरतलब है कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान आज भी पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में प्रतिभाशाली कलाकार तो हैं लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता। कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित भी कर सकें। खासतौर पर कोविड का असर कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है ऐसे मेे इन शिविर के जरिए अकादमी इन कलाकारों को प्रोत्साहन देने का भी प्रसर कर रही है।
x – इनका कहना है,
स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए अब राजस्थान ललित कला अकादमी प्रदेश भर में अंचल स्तर पर शिविर का आयोजन कर रही है। शुरुआत कर दी गई है। हम कलाकारों को मानदेय भी प्रदान करेंगे। प्रदेश के कई वरिष्ठ कलाकार इसमें अकादमी का सहयोग कर रहे हैं।
विनय शर्मा, प्रदर्शनी अधिकारी
राजस्थान ललित कला अकादमी।