अब सरकार ला रही मिशन रोजगार, इस साल 50 हजार को मिलेगी नौकरी | government is bringing mission employment 50 thousand get jobs | Patrika News h3>
रोजगार को डोज: मैरिट होल्डर्स का बनेगा स्कोर बोर्ड, पोर्टल भी होगा अब सेडमैप का एग्जाम सिस्टम। इस साल 50 हजार को नौकरी मिलेगी।
भोपाल
Published: April 10, 2022 02:38:39 pm
भोपाल. राज्य सरकार मिशन रोजगार के तहत बड़ा प्रयोग करने जा रही है। उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) नया एग्जाम सिस्टम तैयार कर रहा है। यह केन्द्र इस साल विभागों में करीब 50 हजार भर्तियां करेगा। मैरिट के आधार पर पदस्थापना की जाएगी।
अब सरकार ला रही मिशन रोजगार, इस साल 50 हजार को मिलेगी नौकरी
योजना के अंतर्गत एक रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा, जो एम्पलायर और एम्पलाइ (कर्मचारी) दोनों के लिए होगा। इसमें एम्पलाइ का बायोडाटा भी रहेगा। एम्पलाइ और एम्लायर को इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी पोर्टल के जरिए सेडमैप एग्जाम भी कराएगा। परीक्षा कराकर लिस्ट ऑनलाइन घोषित की जाएगी।
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हर महीने एक लाख लोगों की भर्ती करने का ऐलान किया है। इसी के तहत रोजगार का यह प्लान बनाया गया है। व्यापमं की बदनामी के बाद यह अपने तरह का पहला प्रयोग होगा।
यह भी पढ़ें- किडनी खराब होने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, संकेत पहचानकर समय पर लें उपचार
कैसे काम करेगा
-डिमांड कहां से: सरकारी विभागों से ट्रेंड मैनपावर की डिमांड रहती है। अभी 373 दफ्ततरों में काम।
-कनेक्टिविटी कैसे: जिला उद्योग केंद्रों से कनेक्ट रहेगा। इसके अलावा जिलों में सीधे आवेदन भी।
-एग्जाम कैसे: राज्य स्तर पर ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी, तुरंत रिजल्ट। इसके बाद स्कोर बोर्ड बनेगा।
-भर्ती कैसे होगी: सरकारी डिमांड के आधार पर स्कोर बोर्ड से भर्ती । छह महीने स्कोर बोर्ड मान्य।
-वेतन भत्ते कैसे: सेडमैप के जरिए भर्ती होने पर चयनित लोग पे-रोल पर रहेंगे। यही मूल एजेंसी।
373 सरकारी दफ्तरों में दिया रोजगार
अभी सेडमैप के जरिए 373 सरकारी दफ्तरों में रोजगार दिया गया है। डायरेक्टर अनुराधा सिंघई के अनुसार, उनके पास विभागों से करीब तीन हजार ट्रेंड मैनपावर की मांग रहती है। यह मांग और बढ़ेगी। इस कारण रोजगार मैप तैयार किया है।
यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों भर्ती, अगर आप 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं तो कर दें आवेदन
सिस्टम और हेल्पलाइन
व्यापमं में गड़बड़ियों से सबक लेकर एग्जाम के पेपर स्पेशल पैनल से तैयार कराए जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसे देने के तुरंत बाद नंबर पता चल जाएंगे। पेपर कैमरे की निगरानी
में होंगे। यह भी पहले से तय रहेगा कि किस प्रश्न या सेक्शन के लिए कितने नंबर मिलेंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और एमएसएमई सचिव पी नरहरि के स्तर पर भी प्लान किया गया है।
स्कोर बोर्ड के आधार पर नियुक्ति
प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार पोर्टल का प्लान बनाया है। इसमें पात्रता परीक्षा कराई जाएगी। यह नीट-जेई के स्तर की कराएंगे। इसके बाद स्कोर बोर्ड के आधार पर सरकारी दप्ततों में नियुक्तियां मिल सकेंगी। हमारा लक्ष्य पचास हजार भर्ती कराने का है। अनुराधा सिंघई, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, उद्यमिता विकास केंद्र।
1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो
अगली खबर

रोजगार को डोज: मैरिट होल्डर्स का बनेगा स्कोर बोर्ड, पोर्टल भी होगा अब सेडमैप का एग्जाम सिस्टम। इस साल 50 हजार को नौकरी मिलेगी।
भोपाल
Published: April 10, 2022 02:38:39 pm
भोपाल. राज्य सरकार मिशन रोजगार के तहत बड़ा प्रयोग करने जा रही है। उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) नया एग्जाम सिस्टम तैयार कर रहा है। यह केन्द्र इस साल विभागों में करीब 50 हजार भर्तियां करेगा। मैरिट के आधार पर पदस्थापना की जाएगी।
अब सरकार ला रही मिशन रोजगार, इस साल 50 हजार को मिलेगी नौकरी
योजना के अंतर्गत एक रोजगार पोर्टल बनाया जाएगा, जो एम्पलायर और एम्पलाइ (कर्मचारी) दोनों के लिए होगा। इसमें एम्पलाइ का बायोडाटा भी रहेगा। एम्पलाइ और एम्लायर को इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसी पोर्टल के जरिए सेडमैप एग्जाम भी कराएगा। परीक्षा कराकर लिस्ट ऑनलाइन घोषित की जाएगी।
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में हर महीने एक लाख लोगों की भर्ती करने का ऐलान किया है। इसी के तहत रोजगार का यह प्लान बनाया गया है। व्यापमं की बदनामी के बाद यह अपने तरह का पहला प्रयोग होगा।
यह भी पढ़ें- किडनी खराब होने से पहले शरीर में दिखने लगते हैं ये लक्षण, संकेत पहचानकर समय पर लें उपचार
कैसे काम करेगा
-डिमांड कहां से: सरकारी विभागों से ट्रेंड मैनपावर की डिमांड रहती है। अभी 373 दफ्ततरों में काम।
-कनेक्टिविटी कैसे: जिला उद्योग केंद्रों से कनेक्ट रहेगा। इसके अलावा जिलों में सीधे आवेदन भी।
-एग्जाम कैसे: राज्य स्तर पर ऑनलाइन परीक्षाएं होंगी, तुरंत रिजल्ट। इसके बाद स्कोर बोर्ड बनेगा।
-भर्ती कैसे होगी: सरकारी डिमांड के आधार पर स्कोर बोर्ड से भर्ती । छह महीने स्कोर बोर्ड मान्य।
-वेतन भत्ते कैसे: सेडमैप के जरिए भर्ती होने पर चयनित लोग पे-रोल पर रहेंगे। यही मूल एजेंसी।
373 सरकारी दफ्तरों में दिया रोजगार
अभी सेडमैप के जरिए 373 सरकारी दफ्तरों में रोजगार दिया गया है। डायरेक्टर अनुराधा सिंघई के अनुसार, उनके पास विभागों से करीब तीन हजार ट्रेंड मैनपावर की मांग रहती है। यह मांग और बढ़ेगी। इस कारण रोजगार मैप तैयार किया है।
यह भी पढ़ें- डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों भर्ती, अगर आप 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं तो कर दें आवेदन
सिस्टम और हेल्पलाइन
व्यापमं में गड़बड़ियों से सबक लेकर एग्जाम के पेपर स्पेशल पैनल से तैयार कराए जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसे देने के तुरंत बाद नंबर पता चल जाएंगे। पेपर कैमरे की निगरानी
में होंगे। यह भी पहले से तय रहेगा कि किस प्रश्न या सेक्शन के लिए कितने नंबर मिलेंगे। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और एमएसएमई सचिव पी नरहरि के स्तर पर भी प्लान किया गया है।
स्कोर बोर्ड के आधार पर नियुक्ति
प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए रोजगार पोर्टल का प्लान बनाया है। इसमें पात्रता परीक्षा कराई जाएगी। यह नीट-जेई के स्तर की कराएंगे। इसके बाद स्कोर बोर्ड के आधार पर सरकारी दप्ततों में नियुक्तियां मिल सकेंगी। हमारा लक्ष्य पचास हजार भर्ती कराने का है। अनुराधा सिंघई, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, उद्यमिता विकास केंद्र।
1 मिनट में जीप के कर दिए टुकड़े-टुकड़े, अगले ही मिनट में जोड़ दिए सभी पार्ट्स, हैरान कर देगा वीडियो
अगली खबर