अब रकम नहीं बल्कि लेंगे तुम्हारी और परिवार की जान… लोगों में दहशत, लॉरेंस सिंडिकेट की तरफ से लगातार जबरन वसूली की कॉल आ रही हैं

19
अब रकम नहीं बल्कि लेंगे तुम्हारी और परिवार की जान… लोगों में दहशत, लॉरेंस सिंडिकेट की तरफ से लगातार जबरन वसूली की कॉल आ रही हैं

अब रकम नहीं बल्कि लेंगे तुम्हारी और परिवार की जान… लोगों में दहशत, लॉरेंस सिंडिकेट की तरफ से लगातार जबरन वसूली की कॉल आ रही हैं

नई दिल्ली: सनलाइट कॉलोनी में एक्सटॉर्शन को लेकर हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई 1 जून को क्राइम ब्रांच की रिमांड आया तो कई पीड़ितों ने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई। पीड़ितों का दावा था कि लॉरेंस सिंडिकेट की तरफ से जबरन वसूली की कॉल आ रही हैं। एक पीड़ित ने 22 मई 2023 को खुद लॉरेंस का कॉल आने का दावा किया, जिस वक्त वो गुजरात की साबरमती जेल में था। इसकी रिकॉर्डिंग वायरल हुई थी। पीड़ितों की शिकायत पर अब तक पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इससे विदेश में बैठे लॉरेंस के गुर्गों के हौसले बुलंद हैं, जो अब पीड़ितों और उनके परिवार को जान से खत्म करने की रोजाना धमकियां दे रहे हैं।एक पीड़ित ने बताया कि लॉरेंस क्राइम ब्रांच की रिमांड पर था। इसके बाद से लगातार कॉल आ रही हैं। ब्रिटेन के नंबर +44744XXXX609 (बीच के चार जानबूझकर नंबर हटाए गए हैं) से लगभग रोजाना धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित का कहना है कि वो लगभग डेढ़ साल से दिल्ली पुलिस को करीब एक दर्जन से ज्यादा शिकायतें भेज चुके हैं। लेकिन अब तक उनको धमकी देने वालों का पता नहीं लग सका है और पुलिस ने कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है। पीड़ित कहना है कि आरोपी लगातार खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताते हैं। इसलिए वो चाहते हैं कि पूरे मामले का पर्दाफाश होना चाहिए।
लॉरेंस बिश्नोई vs कपिल सांगवान: दिल्‍ली के रियल एस्टेट में एकछत्र राज को लेकर भिड़े गैंगस्‍टर
एक अन्य पीड़ित ने बताया कि लॉरेंस दिल्ली पुलिस की रिमांड पर था, लेकिन उसके गुर्गों का दावा था कि भाई का मेसेज आया, जो पुलिस में कंप्लेंट करने से नाराज हैं। वैसे भी शिकायत करके क्या बिगाड़ लिया है। अब पैसा नहीं बल्कि तुम्हारी और परिवार की जान से कम पर राजी नहीं हैं। इसलिए मरने के लिए तैयार हो जाओ। इससे पीड़ित काफी दहशत में हैं। पीड़ित ने बताया कि अगर दिल्ली पुलिस से उनके परिवार को सुरक्षा नहीं मिली तो वो देश छोड़ कर चले जाएंगे। आखिर इतनी शिकायत करने के बावजूद केस दर्ज नहीं होना समझ से परे है।

जेल से भी चल रहा गैंगस्टर लॉरेंस का काला धंधा, ‘गैलन’ के बाद ‘गूगल’ ने लगाई बचाने की गुहार

कॉल नहीं हुआ पिक

एनबीटी ने सचाई जाने के लिए खुद ब्रिटेन के उस नंबर पर कॉल किया, जिससे दिल्ली के कारोबारियों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ से कॉल पिक नहीं हुआ। पीड़ितों का दावा है कि इसी नंबर से उन्हें लगभग रोजाना कॉल आ रही हैं।

होने लगे पंजाब शिफ्ट

दिल्ली की जेलों को ऐशगाह बना कर बैठे बाहरी राज्यों के गैंगस्टरों को शिफ्ट करने का काम शुरू हो चुका है। मंगलवार को संपत नेहरा को पंजाब की जेल में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच की रिमांड खत्म होने के बाद लॉरेंस को भी बुधवार को भेज दिया जाएगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News