अब बस दोस्ती-यारी के लिए सलमान खान नहीं बनाएंगे फिल्म, करना है कुछ अलग इसलिए भंसाली से किया है सम्पर्क!

9
अब बस दोस्ती-यारी के लिए सलमान खान नहीं बनाएंगे फिल्म, करना है कुछ अलग इसलिए भंसाली से किया है सम्पर्क!

अब बस दोस्ती-यारी के लिए सलमान खान नहीं बनाएंगे फिल्म, करना है कुछ अलग इसलिए भंसाली से किया है सम्पर्क!

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। ढेर सारे सितारों से सजी ये फिल्म पिट गई और ऐसा लगने लगा कि सलमान न किसी के भाई रहे और न ही किसी की जान। इस फिल्म में नॉनसेन्स कास्टिंग को लेकर सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर वही फजीहत झेली जिसकी उम्मीद लोगों ने की थी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान केवल अपने गुडविल जेश्चर की वजह से अपनी फिल्मों में सितारों को ओवरलोड कर लेने वाले तरीके को बदलना चाहते हैं। अब खबर है सलमान अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने एक बार फिर से संजय लीला भंसाली को स्मर्क किया है।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट koimoi ने अपने सलमान के करीबी फ्रेंड के हवाले से अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया है कि सलमान इस वक्त अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं और अच्छी स्क्रिप्ट का मतलब एक्शन से भरी और ड्रामा से भरपूर नहीं बल्कि कुछ ऐसा जिसे सलमान खान ने अब तक नहीं किया हो।

Bihar News: ‘मुझे एक बार बुला लो’ बिग बॉस का ऑफर ठुकराने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस ने सलमान खान से की अपील

अब सलमान खान दोस्ती-यारी निभाने के लिए नहीं करेंगे फिल्में!

सलमान खान का ये दोस्त उनके साथ उनके हर अच्छे-बुरे पल में साथ रहा है। उन्होंने कहा कि सलमान अब फैमिली और फ्रेंड्स के लिए फिल्में नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अब सलमान अपने भाइयों के साथ डायरेक्टर के तौर पर कोई होम प्रोडक्शंस फिल्में नहीं करने वाले और न हीं स्ट्रगल कर रहे और फेवर चाहने वाले कलाकारों के लिए फिल्में बनाएंगे, जैसा कि उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ में किया है।

Salman Khan Fans: मुंबई की सड़कों पर दिखा ‘क‍िसी का भाई क‍िसी की जान’ सलमान के फैंस का जुदा अंदाज

डिब्बबंद हुई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर हो सकता है काम शुरू

उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही शानदार लव स्टोरी है जो फ्रेश और साहस से लबरेज है और इसे सलमान अपने करियर के इस पड़ाव पर जरूर आजमाना चाहेंगे। यानी साफ है कि संजय लीला भंसाली की डब्बबंद हुई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर काम फिर से शुरू हो सकता है।

भंसाली और सलमान के बीच खटपट की आने लगी थी बू

याद दिलाते चलें कि संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर पिछले दिनों ढेर सारी खबरें सामने आईं। वैसे तो ‘खामोशी’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसे कई सारी खूबसूरत फिल्में इस जोड़ी ने दी है, लेकिन अब दोनों के बीच खटपट की अफवाहें थीं। कहा जा रहा था कि वक्त के साथ-साथ इन दोनों की बॉन्डिंग बदली है और भंसाली ने अपने एक इंटरव्यू में स्वीकारा भी था- इंसान के तौर पर हम सभी समय के साथ-साथ बदल जाते हैं और सलमान भी बदले हैं। उन्होंने कहा था कि उनके हिसाब से मैं भी बदल गया हूं। उन्होंने इस फिल्म के डिब्बाबंद होने की बातें भी कही थीं।

सलमान ने कहा था- भंसाली सेट पर आपा खो देते हैं

वहीं सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि भंसाली कई बार गुस्से में चीजें फेंकने लगते हैं। फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट को लिए जाने की खबर थी। सलमान खान ने ‘राजश्री’ को दिए इंटरव्यू में कुछ हैरान करने वाली बातें कही थीं। उन्होंने सूरज बड़जात्या से बातचीत में कहा था कि संजय लीला भंसाली सेट पर आपा खो देते थे और कई बार गुस्से से चिल्लाने लगते थे। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे मौकों पर वे भंसाली को सलाह देते थे कि वो सूरज बड़जात्या के साथ कुछ वक्त गुजारें।

‘भंसाली गुस्से में चीजों को इधर-उधर फेंक रहे थे’

सलमान ने कहा था, ‘सेट पर वो (संजय लीला भंसाली) चिल्ला रहे थे और वह ऐसा कई बार करते हैं। मैंने उनसे कहा कि जाओ और सूरज के साथ वक्त बिताओ थोड़ा। वो गुस्से में चीजों को इधर-उधर फेंक रहे थे।’