अब झांसी से दिल्ली दूर नहीं: आज से दौड़ सकेंगी तीसरी लाइन पर ट्रेनें – Jhansi News h3>
झांसी रेल मंडल पूरे हुए तीसरी रेल लाइन के कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त ने परखने के लिए कई कदम उठाए हैं। ट्रैक की राइडिंग क्वालिटी से लेकर ओएचई और स्टेशनों पर स्थापित मशीनों के बारे में भी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है। धौलपुर से बीना तीसरी
.
संदलपुर पहुंचे रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सैना
रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सैना झांसी मंडल के धौलपुर से झांसी के बीचे तीसरी लाइन के अंतिम रेलखंड पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां संदलपुर से सिथौली ए केबिन की 9.321 किलोमीटर की रेल लाइन हाल ही में पूरी की गई है। इसके बाद 316 किलोमीटर का तीसरा ट्रैक पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के बाद आज यानी शुक्रवार को यहां रेल संचालन की अनुमति मिल सकती है। बता दें कि भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त रेलमार्गों में झांसी रेलमंडल का धौलपुर-बीना काफी व्यस्त है। यहां से 24 घंटे में 140 ट्रेनों का संचालन होता है। ऐसे में केवल दो ट्रैक होने से उन पर यातायात का बोझ बढ़ता जा रहा था।
तीसरी लाइन के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते संरक्षा आयुक्त
पहले दौड़ेगी मालगाड़ी, फिर चलेगी एक्सप्रेस
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि तीसरी लाइन का कार्य पूरा करने के बाद अब रेल संरक्षा आयुक्त की मंजूरी का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्दी ही अंजूरी मिल जाएगी। संरक्षा के लिहाज से पहले नए ट्रैक से मालगाड़ी चलेगी, फिर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
ट्रॉली से नई लाइन का निरीक्षण करते मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा
इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, झांसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर (मेन लाइन ) श्री विष्णु शंकर गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल शुक्ल के साथ ही तीसरी लाइन निर्माण में रेल विकास निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार मिश्रा की अहम भूमिका रही है।