अबोहर में तस्कर के घर के बाहर मृत मिला युवक: एक दिन पहले नशा केंद्र से लौटा, परिजन बोले-घर से नशा लेने निकला था – Abohar News

4
अबोहर में तस्कर के घर के बाहर मृत मिला युवक:  एक दिन पहले नशा केंद्र से लौटा, परिजन बोले-घर से नशा लेने निकला था – Abohar News

अबोहर में तस्कर के घर के बाहर मृत मिला युवक: एक दिन पहले नशा केंद्र से लौटा, परिजन बोले-घर से नशा लेने निकला था – Abohar News

सरकारी अस्पताल के बाहर मृतक के परिजनों से पूछताछ करती पुलिस।

फाजिल्का के अबोहर में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव एक नशा तस्कर के घर के बाहर गली में पड़ा मिला। शव को सरकारी अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वह एक दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से आया था।

.

जानकारी के अनुसार मृतक पिछले कई वर्षों से नशे का आदी था। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पंजाब सरकार ने 31 मई तक राज्य को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, अबोहर में नशा मुक्ति अभियान का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।

नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा

स्थानीय स्तर पर नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। सरकार की घोषणाओं और प्रयासों के बावजूद नशे की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यह घटना सरकार के नशा मुक्ति अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े करती है।

10 साल से नशे का आदी

इस बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि 27 साल का मृतक रविंद्र कुमार पिछले करीब 10 साल से नशे का आदी था और उसको कई बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी करवाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि रविंदर मक्खू के निकट किसी नशा मुक्ति केंद्र में जाकर अपना इलाज पिछले ढाई साल से करवा रहा था और इस दौरान उसने नशे का सेवन भी छोड़ दिया था।

नशा मुक्ति केंद्र से आया था घर

नशा मुक्ति केंद्र में रहते हुए उसके बाजू पर कोई फुंसी निकल आई थी। कल रात ही वह घर आया था और उसे अपने परिजनों को कहा कि उसका शरीर बहुत टूट रहा ओर उसकी बाहू मेंं भी काफी दर्द हैं। इसलिए उसे नशा लाकर दो। जब परिजनों ने उसे नशे की बजाय दवाई दिलवाने की बात कही तो वह देर रात वो बाइक से नशा तस्कर के घर नशा लेने के लिए चला गया।

और जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो काफी समय बाद जब वह उसे ढूंढने गए तो उसका शव नशा तस्कर के घर के बाहर गली में पड़ा हुआ था, जिसे वह उठाकर अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस द्वारा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है और सिटी वन की पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सिटी वन के प्रभारी मनिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने उन्हें बयान दर्ज करवाए हैं कि उसका बेटा नशे पहले जरूर करता था लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसके चलते कल ही वह घर आया था।

उन्होंनें किसी पर कोई कार्रवाई नहीं करवानी लेकिन उसके बेटे का पोस्टमार्टम करवाया जाए ताकि यह पता चल सके कि उसने बेटे ने मरने से पहले नशा किया था या नहीं। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों के बयानों अनुसार उनका बेटा बीमार रहता था उसके के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है। बाकी मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे ही चल पाएगा

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News