अबू जानी की पार्टी में उड़ी श्वेता बच्चन की खिल्ली, यूजर्स बोले- ये ब्‍लैंक एंड व्‍हाइट कैसे!

65
अबू जानी की पार्टी में उड़ी श्वेता बच्चन की खिल्ली, यूजर्स बोले- ये ब्‍लैंक एंड व्‍हाइट कैसे!

अबू जानी की पार्टी में उड़ी श्वेता बच्चन की खिल्ली, यूजर्स बोले- ये ब्‍लैंक एंड व्‍हाइट कैसे!

फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने मुंबई में 2 मार्च की रात नई फैशन फिल्म ‘मेरा नूर है मशहूर’ का प्रीमियर रखा था। इस लॉन्च इवेंट में कई नामी सितारों ने शिरकत की थी। सोनाली बेंद्र अपने पति के साथ पहुंची थीं। जया बच्चन, नीतू कपूर, अर्सलान गोनी, सुजैन खान, बाबिल, उर्फी जावेद, हुमा कुरेशी, राधिका मर्चेंट के अलावा श्वेता बच्चन नंदा भी पहुंची। उनका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ। लेकिन उनके लुक की वजह से वह आलोचना का शिकार हो गईं। लोग उन्हें तरह-तरह की बातें कहने लगे। अब ऐसा क्या लुक था, आइए बताते हैं।

दरअसल, श्वेता नंदा (Shweta Bachchan Nanda) बच्चन पहले तो पार्टीज में नजर नहीं आती थीं लेकिन पिछले दो-तीन सालों से ये खासा एक्टिव हैं। उनकी बेटी और वह दोनों ही लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। मां जया बच्चन तो अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में तो पहुंची हीं। साथ ही उनकी बेटी भी स्पॉट हुईं। ग्लैमरस लुक कैरी किए हुए श्वेता नंदा बच्चन ने पपाराजी को पोज दिए और फिर नीतू कपूर के गले मिलकर अंदर चली गईं। इतनी-सी ही क्लिप इंटरनेट पर छा गई। यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके कलर कॉम्पलेक्शन पर भी सवाल करने लगे।

श्वेता बच्चन नंदा की हुई आलोचना

श्वेता बच्चन का चेहरा जहां सफेद-सफेद चमक रहा था लेकिन उनका हाथ सांवले रंग का दिखाई दे रहा था। अब इसी पर यूजर्स ने चुटकी ले ली। एक ने लिखा- ऐसे एक्सप्रेशन दे रही है जैसे कोई जरूरी काम छोड़कर आई है। एक ने लिखा- प्लीज यार सन्सक्रीन हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी लगाना था। चेहरा और बाकी मैच नहीं कर रहा है। एक ने लिखा- फीमेल अमिताभ बच्चन। एक ने लिखा- चेहरा और हाथ मेल नहीं खा रहा। मुंह पर कितना फाउंडेशन पोता है। हाथ काले लग रहे हैं। साथ ही ये अनकम्फर्टेबल भी लग रही है। हालांकि कुछ ने यहां ये भी कहा कि ये अपनी मां की तरह नहीं हैं।

Jaya Bachchan: पपाराजी के साथ खिंचवाई फोटो और हंसते हुए किया पोज तो लोगों ने ली चुटकी, कहा- अरे ये हंसती भी है!

जया बच्चन के रवैये ने कर दिया दंग

बता दें कि इवेंट में जया बच्चन भी पहुंची थीं। उन्होंने लेकिन इस बार पपाराजी पर गुस्सा नहीं निकाला। वह मुस्कुराकर उनसे मिलीं। फोटोज क्लिक करवाई। साथ ही एक पैप के साथ उन्होंने पोज भी दिया। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें ऐसे इवेंट में फोटो क्लिक करवाने में कोई दिक्कत नहीं है। बस समस्या उनको तब होती है, जब मीडिया उनकी चोरी-चिपके और जबरन फोटोज क्लिक करते हैं। जया के इस बदले व्यवहार से हर कोई हैरान रह गया था।