अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने दिखाए तेवर: इंदौर में तापमान 38 डिग्री पार, कमजोर सिस्टम से अगले हफ्ते और बढ़ेगी गर्मी – Indore News

35
अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने दिखाए तेवर:  इंदौर में तापमान 38 डिग्री पार, कमजोर सिस्टम से अगले हफ्ते और बढ़ेगी गर्मी – Indore News

अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने दिखाए तेवर: इंदौर में तापमान 38 डिग्री पार, कमजोर सिस्टम से अगले हफ्ते और बढ़ेगी गर्मी – Indore News

अप्रैल के पहले हफ्ते में गर्मी बढ़ी।

अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी का असर महसूस होने लगा है। शनिवार को दिन का तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 37.4 डिग्री सेल्सियस था। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अब सिस्टम कमजोर ह

.

शनिवार को सुबह 8 बजे ही पारा 27 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, जो शाम 5 बजे तक 37.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात का तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस (+2 डिग्री) रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। इंदौर समेत प्रदेशभर में सोमवार और मंगलवार को हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि यह अलर्ट उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में रहेगा, जबकि इंदौर संभाग में तेज गर्मी का असर देखा जा सकता है।

इंदौर में रात को भी बढ़ने लगा गर्मी का असर।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि शुक्रवार को दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय था, जिससे गर्मी में कमी आई। लेकिन शनिवार को यह सिस्टम कमजोर हो गया, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इंदौर में एक हफ्ते का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
30 मार्च 36.8 (0) 23.2 (+4)
31 मार्च 35.4 (-1) 22 (+2)
1 अप्रैल 37.2 (0) 22.6 (+3)
2 अप्रैल 37 (0) 23.2 (+4)
3 अप्रैल 37 (0) 21 (+1)
4 अप्रैल 37.4 (0) 21.0 (+1)
5 अप्रैल 38.8 (+1) 22.4(+2)

इस महीने 7 से 10 दिन चलेगी लू

प्रदेश में अप्रैल महीने के दौरान मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। पहले हफ्ते में हल्की नमी रही, लेकिन दूसरे हफ्ते से लू का असर बढ़ सकता है। सबसे गर्म आखिरी हफ्ता रहेगा, और इंदौर संभाग में भी लू चलने की संभावना है। इस बार तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। 7 अप्रैल से राजस्थान से जुड़े जिलों में हीट वेव का असर दिख सकता है, और 8 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके कारण पूर्वी हिस्से में मौसम में बदलाव हो सकता है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक, इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और अप्रैल में 7 से 10 दिन तक हीट वेव (लू) का असर देखने को मिल सकता है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News