अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘पप्पू’ बना अस्सी वाले अड़ी पहुंच गए Akhilesh, मोदी की तस्वीर के सामने चाय लेकर किया चीयर्स

10
अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘पप्पू’ बना अस्सी वाले अड़ी पहुंच गए Akhilesh, मोदी की तस्वीर के सामने चाय लेकर किया चीयर्स

अपने ही कार्यकर्ताओं को ‘पप्पू’ बना अस्सी वाले अड़ी पहुंच गए Akhilesh, मोदी की तस्वीर के सामने चाय लेकर किया चीयर्स


अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: बनारस में चाय की दुकानों (अड़ी) पर राजनीतिक चर्चा और राजनीति बनारसियों का प्रिय शगल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े राजनेताओं ने दुकानों पर चाय की चुस्की के साथ जमीनी राजनीति को साधा है। ऐसा ही कुछ करने के प्रयास में अखिलेश यादव अपने ही कार्यकर्ताओं को निराश कर गए, जब गुरुवार देर रात पीएम मोदी की तर्ज पर अखिलेश यादव ने भी अड़ी पर चाय पीने का मन बनाया, लेकिन इस क्रम में अपने ही कार्यकर्ताओं को निराश कर गए। क्या है पूरा मामला, समझते हैं?

अखिलेश यादव को रविदास गेट वाले पप्पू की दुकान, जो सपा का सक्रिय कार्यकर्ता है, वहां जाना था, लेकिन सपा के स्थानीय रणनीतिकारों ने अखिलेश यादव को वहां ले जाना ज्यादा मुफीद समझा, जिस पप्पू की दुकान पर पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान चाय पी थी। इस दौरान रविदास गेट वाले पप्पू की दुकान पर भी पार्टी के कार्यकर्ता और खुद पप्पू चायवाला तैयार होकर अखिलेश यादव का बेसब्री से इंतजार करते रहे, लेकिन उसके दुकान के ठीक सामने रविदास चौराहे से अखिलेश यादव का काफिला अस्सी की तरफ मुड़ गया। अखिलेश का काफिला जैसे ही अस्सी की तरफ मुड़ा, वहां मौजूद पप्पू चाय वाले और बाकी कार्यकर्ता बेहद निराश हो गए और चर्चा होने लगी कि अखिलेश यादव को अपने कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाने के लिए इस छोटे चाय विक्रेता के दुकान पर आना चाहिए था।

अपने कार्यकर्ता की दुकान पर तो जाता बड़ा संदेश

अखिलेश यादव दो दिन के दौरे पर काशी आए हुए हैं। देर रात करीब साढ़े दस बजे संकट मोचन मंदिर से निकलने के बाद स्थानीय सपा रणनीतिकारों ने चाय की दुकान पर अखिलेश यादव को ले जाने का कार्यक्रम बनाया। इसके लिए रविदास गेट के पास सपा कार्यकर्ता पप्पू की चाय की दुकान पर बाकायदा स्थानीय पुलिस को भी बताया गया। चाय दुकान मालिक पप्पू बड़े उत्साह के साथ दर्जनों सहयोगियों के साथ अखिलेश यादव का इंतजार करने लगे। स्थानीय पुलिस अधिकारी भी दुकान के आसपास तैनात कर दिए गए और आसपास की जगह खाली करा दी गई, जिससे काफिले की गाड़ियां व्यवस्थित तरीके से खड़ी हो सकें, लेकिन दुकान से चंद कदमों की दूरी पर रविदास गेट चौराहा से अखिलेश यादव का काफिला अस्सी की तरफ निकल गया। काफिले के अस्सी चौराहे की तरफ मुड़ते ही दुकान पर मौजूद पप्पू चाय विक्रेता और अन्य कार्यकर्ता बेहद निराश दिखे।

अखिलेश ने जब पूछा समाजवादियों की तस्वीर नहीं लगाई

अस्सी की पप्पू को अड़ी (चाय की दुकान ) आमतौर पर रात दस बजे बंद हो जाती है, लेकिन अखिलेश यादव के आनन-फानन में कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय सपा रणनीतिकारों ने अस्सी वाले पप्पू की चाय दुकान मालिक को दुकान खोले रखने का आग्रह किया। करीब ग्यारह बजे अखिलेश यादव दुकान के सामने पहुंचे। अखिलेश ने नींबू की मसालेदार चाय एक गिलास में ली और दुकान के अंदर लगी पीएम मोदी की तस्वीर को चियर्स की मुद्रा में इशारा किया। दुकान के अंदर खड़े होकर चाय पीते हुए अखिलेश यादव ने दुकानदार से सवाल भी किया कि यहां समाजवादी नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है। दीवारों पर बस भाजपा नेताओं की तस्वीर लगी थी। इस पर दुकानदार मनोज ने उन्हें बताया कि जॉर्ज फर्नांडीज समेत कई समाजवादी नेता भी उनकी दुकान पर आ चुके हैं। अखिलेश यादव के जाने के बाद दुकानदार से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि अखिलेश यादव के आने से कितनी खुशी हो रही है तो दुकानदार बोल बैठे की जब राजा (पीएम मोदी) आ गए तो प्रजा तो आएगी ही।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News