अपने लिए KK जैसी मौत मांग रही हैं सोना मोहपात्रा, बोलीं- ऐसे मरी तो खुशकिस्मत महसूस करूंगी

129
अपने लिए KK जैसी मौत मांग रही हैं सोना मोहपात्रा, बोलीं- ऐसे मरी तो खुशकिस्मत महसूस करूंगी


अपने लिए KK जैसी मौत मांग रही हैं सोना मोहपात्रा, बोलीं- ऐसे मरी तो खुशकिस्मत महसूस करूंगी

बॉलिवुड के पॉप्युलर सिंगर केके (Singer KK Death) का निधन हो गया। वह महज 53 साल के थे। कोलकाता में कॉन्सर्ट करने के दौरान बेचैनी होने की बात कही थी। इसके बाद उनको होटल ले जाया गया था। वहां सीने में दर्द हुआ। फिर वह अस्पताल गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के आने के बाद सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) भी शॉक्ड हैं। क्योंकि उन्होंने केके के साथ ‘पुरानी जीन्स’ (Purani Jeans) फिल्म का ‘दिल आज कल’ (Dil Aaj Kal) सॉन्ग पर काम किया था और वह अब इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहीं कि केके इस दुनिया में नहीं रहे। साथ ही उनके जैसे इस दुनिया से जाने की भी इच्छा जता रही हैं।

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से खास बातचीत में सोना ने कहा, ‘जब से केके के निधन की खबर सुनी है, मैं सदमे में हूं। 30 सेकेंड्स तक मेरा दिमाग काम करना बंद कर दिया। मैं इस जिंदगी से ऐसे ही लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए गुजर जाना चाहती हूं। मैं अपनी इस जिंदगी को म्यूजिकल अंदाज से रैपअप करना चाहती हूं।’ केके के साथ अपनी यादों के साझा करते हुए सोना आगे कहती हैं, ‘केके स्टेर पर शानदार थे। उनका विवादों से भी कोई नाता नहीं था। सादगी से भरे सोना थे। वह हमेशा अपने कहे पर अड़े रहे। कभी किसी को हराने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने काम किया। पार्टी नहीं की। और न किसी भी गुट का हिस्सा बने। वह खुद को उनती इम्पॉर्टेंस भी नहीं दिया करते थे। वह शर्मीले पारिवारिक आदमी थे। मैं उनसे अक्सर एयरपोर्ट्स पर मिली हूं। वो भी तब जब हम अपने बैंड्स के साथ ट्रैवल कर रहे होते थे। एक सीनियर म्यूजीशियन के नाते वह हमेशा मेरे साथ अच्छे रहे हैं। कोई खलिश नहीं। मैंने तो उनके साथ दिल आज कल गाना भी गाया है।’

Singer KK Last Rites: गुरुवार को मुंबई में होगा KK का अंतिम संस्कार, कोलकाता में CM ममता बनर्जी के सामने पार्थिव शरीर को दिया जाएगा गन सैल्यूट
सोना मोहपात्रा ने सिंगर केके लिए कही ये बात
सोना मोहपात्रा ने आगे कहा कि लाइफटाइम केके के साथ परफॉर्म किए हुए पलों को साथ में रखेंगी। उनका कहना है, ‘कोलकाता खुशकिस्मत है कि केके के आखिरी दिन उन्हें लाइव सुनने का सौभाग्य मिला। मुझे यकीन है कि वह स्वर्ग में भी गा रहे होंगे। म्यूजीशियन कम्यूनिटी और म्यूजिक लवर्स के लिए यह बहुत भारी क्षति है।’ इनके अलावा इंडस्ट्री के बाकी लोगों ने भी अपना दुख जाहिर किया है। इमरान हाशमी ने लिखा, ‘एक ऐसी आवाज और ऐसा टैलेंट, जिसके जैसा कोई दूजा न था। अब उनके जैसे गाने नहीं बनाए जाते। केके जो गाने गाते थे, उन पर काम करना हमेशा बहुत स्पेशल होता था। केके तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगे। अपने गानों के जरिए हमेशा अमर रहोगे।’

जिंदगी उतनी ही है, जितनी KK को मिली- सिंगर के नाम एक फैन का इमोशनल लेटर
सिंगर केके के मौत की असल वजह
बता दें कि सिंगर केके निधन के 2 दिन पहले से ही कोलकाता में थे। वह वहां अपने लाइव कॉन्सर्ट के लिए गए थे। 30 मई को पहला कॉन्सर्ट था और 31 मई को दूसरा, जिस दिन तबीयत खराब हुई। फिलहाल तो यही कहा जा रहा था कि केके की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगी।



Source link