अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास | Rail workers practiced yoga before International Yoga Day | Patrika News

150
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास | Rail workers practiced yoga before International Yoga Day | Patrika News

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व रेलकर्मियों ने किया योगाभ्यास | Rail workers practiced yoga before International Yoga Day | Patrika News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से हुई थी। 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एकसाथ योग करने की कही थी। इसके बाद यूएनए ने 11 दिसंबर 2014 को यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था और तभी से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अस्तिव में आया था।

 

लखनऊ

Updated: April 24, 2022 09:28:42 pm

हर साल 21 जून को दुनियाभर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय के परिसर में योगाभ्यास एवं यौगिक क्रियाओं को बढ़ावा देने और इसका रेलकर्मियों सहित आमजन में प्रचार-प्रसार करने के लिए एक पूर्वाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। बता दें कि संपूर्ण भारतीय रेल पर 24 अप्रेल को इस विशेष योग पूर्वाभ्यास सत्र को संचालित करने का प्रावधान किया गया। जिसके अनुपालन में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा इस अभ्यास सत्र को संचालित किया गया। जिससे जून माह में आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों सहित आमजन को अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करते हुए सभी को योग दिवस से जोड़ा जा सके। रेल प्रशासन की अपेक्षा व प्रयास है कि प्रत्येक रेल कर्मचारी और उनके पारिवार के सदस्य योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित रूप से सम्मिलित करें। जिससे सभी कर्मचारी सपरिवार पूर्ण रूप से स्वस्थ रहकर पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर सके।

योग गुरू ने बताएं योग के लाभ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि इस अभ्यास सत्र में योग गुरु कृष्ण बिहारी बाजपेई ने उपस्थित होकर योग क्रियाओं से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए अनेक योग क्रियाओं को करवाया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा सहित समस्त विभागाध्यक्षों, अन्य अधिकारियों और उपस्थित रेलकर्मचारियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता प्रदान की व इस आयोजन को सफल बनाया।

योग से हमेशा ऊर्जावान व सशक्त रहते हैं इस अवसर पर उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि योग शारीरिक दृढ़ता के साथ आत्मिक शक्ति भी प्रदान करता है। जिससे हम सभी हमेशा ऊर्जावान एवं सशक्त रह सकते हैं। उन्होंने योग को प्रत्येक रेलकर्मी के जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए सभी से योग को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से अपनाने की अपेक्षा की है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News