अनुष्का शर्मा भड़कीं तो पापाराजियों को देनी पड़ी सफाई, लोगों ने कहा- बहुत ज्यादा अकड़ आई है इन्हें h3>
अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पापाराजियों और मीडिया से अपनी बच्ची की तस्वीर न शेयर करने की कई बार गुजारिश कर चुकी हैं। इंडियन पापाराजी अनुष्का के इस पर्सनल रिक्वेस्ट का सम्मान भी कर रहे हैं। इस वक्त अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नाराज होती नजर आ रही हैं। हालांकि, अनुष्का के इस तेवर पर अब सोशल मीडिया यूजर्स खफा हो रहे हैं।
अनुष्का शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं
दरअसल Anushka Sharma ने प्रिवेसी को वजह बताते हुए मीडिया और पापाराजियों से यह रिक्वेस्ट कर चुकी हैं कि उनकी बेटी वामिका की कोई भी तस्वीर न छापी जाए। हाल ही में अनुष्का शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं और उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी थी। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का पहले विराट कोहली के साथ पापाराजियों को पोज देती हैं और फिर उन्हीं पापाराजियों पर भड़क जाती हैं।
पापाराजी ने कहा- बेबी का नहीं ले रहे हैं
अनुष्का को ऐसा लगा कि पापाराजी वामिका का वीडियो बना रहे हैं और इसी बात को लेकर अनुष्का उनपर भड़कती दिख रहीं हैं। अनुष्का हाथों के इशारे से पूछ रही हैं कि वो बेबी की फोटो क्यों ले रहे हैं। अनुष्का के साथ चल रहे स्टाफ भी इस बात को लेकर ऑब्जेक्शन जता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बेबी का वीडियो न बनाएं। हालांकि तुरंत पापाराजी उनसे कहते नजर आते हैं- बेबी का नहीं ले रहे हैं। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर लोग अनुष्का के इस एटिट्यूड पर नाराजगी दिखा रहे हैं।
अनुष्का को देखकर लोग कर रहे सवाल- इतने नखरे क्यों हैं
एक यूजर ने लिखा- किसी को भी उनकी बेटी को नहीं देखना है, न ही उसकी फोटो ही देखनी है। उन्हें जबरदस्त ऐटिट्यूड है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतने नखरे क्यों हैं, है तो इंसान ही। अल्लू अर्जुन को देख लो, लाइन में लगकर दर्शन किया है गोल्डन टेंपल में।’ एक यूजर ने गुस्से में लिखा, ‘इनका फोटो लेना बंद कर दो। भाई अभी मूवी आएगी इनकी, मत देखना, फुल ऐटिट्यूड है।’
खराब एटिट्यूड कहकर लोगों ने उतारा गुस्सा
लोगों ने कहा है- खराब एटिट्यूड है ये, इन्हें भाव देना बंद कर दो। एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसको बहुत ही ज्यादा अकड़ आई है, इसका घमंड उतारना जरूरी है।
जनवरी में इंटरनेट पर छाई थी वामिका की तस्वीर
बता दें कि जनवरी 2022 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे वनडे सीरीज का मैच देखने के लिए केपटाउन स्टेडियम पहुंची थीं अनुष्का। पहली बार वामिका का चेहरा इंटरनेट पर हर जगह नजर आया। इसके बाद अुनष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस ने इंटरनेट यूजर्स से पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है। अनुष्का ने एक पोस्ट करके वामिका की तस्वीर न क्लिक करने की बात भी कही थी।
अनुष्का ने किया था पोस्ट
अनुष्का ने लिखा था, ‘वामिका की फोटो और वीडियो को पोस्ट न करने के लिए हम इंडिनय पैपराजी और सभी मीडियापर्सन को तहे दिल से थैंक्यू कहते हैं। एक पेरेंट के तौर पर हमारी यह विनती है कि जिनके पास भी वीडियो और फोटो है वह हमें फॉरवर्ड कर दें। हम अपने बच्चे की प्रिविसी चाहते हैं और हम उसे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहते हुए जिंदगी खुलकर जीने का मौका देना चाहते हैं। हां जैसे वह बड़ी होती जाएगी, हम उस पर पाबंदी नहीं लगा सकते। इसलिए आपके समर्थन की आवश्यकता है इसलिए प्लीज सपोर्ट करें। वीडियो और फोटो को पोस्ट न करने के लिए फैन क्लबों और इंटरनेट यूजर को शुक्रिया। यह आपकी मैच्योरिटी को दिखाता है।’
दरअसल Anushka Sharma ने प्रिवेसी को वजह बताते हुए मीडिया और पापाराजियों से यह रिक्वेस्ट कर चुकी हैं कि उनकी बेटी वामिका की कोई भी तस्वीर न छापी जाए। हाल ही में अनुष्का शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं और उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी थी। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुष्का पहले विराट कोहली के साथ पापाराजियों को पोज देती हैं और फिर उन्हीं पापाराजियों पर भड़क जाती हैं।
पापाराजी ने कहा- बेबी का नहीं ले रहे हैं
अनुष्का को ऐसा लगा कि पापाराजी वामिका का वीडियो बना रहे हैं और इसी बात को लेकर अनुष्का उनपर भड़कती दिख रहीं हैं। अनुष्का हाथों के इशारे से पूछ रही हैं कि वो बेबी की फोटो क्यों ले रहे हैं। अनुष्का के साथ चल रहे स्टाफ भी इस बात को लेकर ऑब्जेक्शन जता रहे हैं और कह रहे हैं कि वे बेबी का वीडियो न बनाएं। हालांकि तुरंत पापाराजी उनसे कहते नजर आते हैं- बेबी का नहीं ले रहे हैं। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर लोग अनुष्का के इस एटिट्यूड पर नाराजगी दिखा रहे हैं।
अनुष्का को देखकर लोग कर रहे सवाल- इतने नखरे क्यों हैं
एक यूजर ने लिखा- किसी को भी उनकी बेटी को नहीं देखना है, न ही उसकी फोटो ही देखनी है। उन्हें जबरदस्त ऐटिट्यूड है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतने नखरे क्यों हैं, है तो इंसान ही। अल्लू अर्जुन को देख लो, लाइन में लगकर दर्शन किया है गोल्डन टेंपल में।’ एक यूजर ने गुस्से में लिखा, ‘इनका फोटो लेना बंद कर दो। भाई अभी मूवी आएगी इनकी, मत देखना, फुल ऐटिट्यूड है।’
खराब एटिट्यूड कहकर लोगों ने उतारा गुस्सा
लोगों ने कहा है- खराब एटिट्यूड है ये, इन्हें भाव देना बंद कर दो। एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसको बहुत ही ज्यादा अकड़ आई है, इसका घमंड उतारना जरूरी है।
जनवरी में इंटरनेट पर छाई थी वामिका की तस्वीर
बता दें कि जनवरी 2022 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे वनडे सीरीज का मैच देखने के लिए केपटाउन स्टेडियम पहुंची थीं अनुष्का। पहली बार वामिका का चेहरा इंटरनेट पर हर जगह नजर आया। इसके बाद अुनष्का शर्मा और विराट कोहली के फैंस ने इंटरनेट यूजर्स से पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है। अनुष्का ने एक पोस्ट करके वामिका की तस्वीर न क्लिक करने की बात भी कही थी।
अनुष्का ने किया था पोस्ट
अनुष्का ने लिखा था, ‘वामिका की फोटो और वीडियो को पोस्ट न करने के लिए हम इंडिनय पैपराजी और सभी मीडियापर्सन को तहे दिल से थैंक्यू कहते हैं। एक पेरेंट के तौर पर हमारी यह विनती है कि जिनके पास भी वीडियो और फोटो है वह हमें फॉरवर्ड कर दें। हम अपने बच्चे की प्रिविसी चाहते हैं और हम उसे मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहते हुए जिंदगी खुलकर जीने का मौका देना चाहते हैं। हां जैसे वह बड़ी होती जाएगी, हम उस पर पाबंदी नहीं लगा सकते। इसलिए आपके समर्थन की आवश्यकता है इसलिए प्लीज सपोर्ट करें। वीडियो और फोटो को पोस्ट न करने के लिए फैन क्लबों और इंटरनेट यूजर को शुक्रिया। यह आपकी मैच्योरिटी को दिखाता है।’