अनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया ने सुनाया First Kiss का किस्‍सा, बोलीं- बहुत अजीब था वह

227
अनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया ने सुनाया First Kiss का किस्‍सा, बोलीं- बहुत अजीब था वह


अनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया ने सुनाया First Kiss का किस्‍सा, बोलीं- बहुत अजीब था वह

पहला प्‍यार, पहली डेट, पहली बार हाथों में हाथ डालकर चलना, पहला किस। ये सब प्‍यार के वो रूमानी पल हैं, जो हमें ताउम्र याद रह जाते हैं। कभी अच्‍छे तो कभी बुरे, ये वो अनुभव हैं, जो हमें हमेशा रोमांचित करते हैं। डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्‍यप (Aaliyah Kashyap) के साथ भी ऐसा ही है। बॉयफ्रेंड शेन ग्रीगोइरे (Shane Gregoire) के साथ उन्‍हें पहली मुलाकात भी याद है और पहली बार KISS करना भी। हालांकि, आलिया का कहना है कि शेन के साथ उनका पहला किस बहुत ही ‘अजीब’ रहा था।

डेटिंग ऐप पर मिली थीं बॉयफ्रेंड शेन से

आलिया कश्‍यप अक्‍सर निजी जिंदगी से जुड़ी बातें अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती रहती हैं। आलिया ने इसी कड़ी में खुलासा किया है कि शेन ग्रीगोइरे से उनकी पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। आलिया कहती हैं, ‘एक राइट स्‍वाइप ने हमदोनों को मिलाया था।’

दो महीने चैटिंग के बाद पहली मुलाकात

आलिया बताती हैं कि डेटिंग ऐप पर उन्‍होंने और शेन ने एक-दूसरे को पसंद किया था। फिर करीब दो महीने तक दोनों इसी ऐप के जरिए बात करते रहे। सोशल मीडिया पर कपल के रूप में आलिया और शेन की खूब पॉप्‍युलैरिटी है। आलिया बताती हैं कि शेन और उन्‍होंने मिलने में कोई जल्‍दबाजी नहीं दिखाई।

‘इंतजार कर रही थी वो KISS करेगा’

-kiss-

करीब दो महीने ऐप पर चैटिंग के बाद दोनों ने मिलने का प्‍लान बनाया। मुलाकात हुई तो पहला KISS भी हुआ। लेकिन यह ‘किस’ बहुत अजीब था। आलिया कहती हैं, ‘मैं इंतजार कर रही थी कि वह मुझे अब Kiss करेंगे, तब Kiss करेंगे। लेकिन शेन ऐसा कुछ नहीं कर रहे थे। वह शायद इस बात को लेकर परेशान थे कि मैं इससे असहज हो जाऊंगी।’

‘फिर मैंने ही आगे बढ़ाया कदम’

आलिया आगे बताती हैं, ‘मैंने काफी देर इंतजार किया। लेकिन फिर तय किया कि मैं ही पहला Kiss करती हूं। यह पल बहुत अजीब और भद्दा हो गया था। मैंने पहला कदम बढ़ाया था। हम दो महीने बातचीत के बाद मिले थे। मेरे मन में आ रहा था कि हे भगवान, मैं इंतजार कर रही हूं कि ये मुझे ‘किस’ करेंगे। लेकिन फिर मुझे ही आगे बढ़ना पड़ा।’

‘बात कर रहे थे शेन, बीच में ही कर दिया KISS’

-kiss

आलिया बताती हैं कि शेन और उनका पहला ‘किस’ इसलिए भी अजीब था कि दोनों बात कर रहे थे और बीच में ही आलिया ने शेन का ‘किस’ कर लिया। वह कहती हैं, ‘मैंने बस उसे किस कर लिया। मैं काफी देर से इस बारे में सोच रही थी और मैं बहुत नर्वस भी थी।’

आलिया को पसंद आते हैं ऐसे पुरुष

वीडियो में आलिया ने यह भी बताया है कि उन्‍हें किस तरह के पुरुष पसंद आते हैं। वह कहती हैं कि जो लोग उन्‍हें हंसा सके, कंफर्टेबल महसूस करवा सके वैसे पुरुष आलिया को पसंद आते हैं। वह कहती हैं, ‘मेरे लिए यह भी मायने रखता है कि वह इंसान दूसरों के साथ कैसा बर्ताव करता है।’



Source link