अनुपमा की जिंदगी में आने वाले हैं ये 5 बड़े ट्विस्ट, बदलने वाली है अनुज की शादीशुदा जिंदगी

120
अनुपमा की जिंदगी में आने वाले हैं ये 5 बड़े ट्विस्ट, बदलने वाली है अनुज की शादीशुदा जिंदगी


अनुपमा की जिंदगी में आने वाले हैं ये 5 बड़े ट्विस्ट, बदलने वाली है अनुज की शादीशुदा जिंदगी

लोगों के दिलों में कहानी से घर करने वाला शो ‘अनुपमा’ लॉन्च के समय से ही तहलका मचा रहा है। पिछले हफ्ते भले यह रेटिंग के मामले में थोड़ा डगमगा गया था लेकिन इस बार उसने अपनी नंबर वन पोजिशन पर वापस हासिल कर ली है। जहां अनुज और अनुपमा की शादी सभी ने इंजॉय की। वहीं ट्रैक के अलग दिशा में चले जाने से वह दर्शकों को बांधने में नाकामयाब भी साबित हुआ। खैर, अब आपके इस चहेते सीरीयल में आने वाले बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखना दिलचस्प होगा।

शो में अनुज और अनुपमा (Anuj-Anupama) की हाल ही में शादी हुई है। वह बाकी नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन की तरह समय बिता रहे हैं। उनका रोमांस भी पर्दे पर बखूबी दिखाया जा रहा है। लेकिन आने वाले समय में इन्हें प्राइवेसी नहीं मिलेगी। अपकमिंग एपिसोड में इस बात को देखा भी जा सकेगा, जब अनुज-अनुपमा के साथ किचन में रोमांटिक होंगे लेकिन वहां से बरखा के आ जाने से सब खरबा हो जाएगा। इससे अनुज थोड़ा असहज भी हो जाएंगे लेकिन बरखा ऐसा बर्ताव करेंगी कि जैसे उन्होंने कुछ देखा ही न हो।

TV TRP Report: ‘अनुपमा’ पर भारी पड़ा ‘बन्नी चाऊ होम डिलीवरी’, लॉन्च के एक हफ्ते में मचाया धमाल


‘अनुपमा’ अब करेंगी ये काम
सीरियल में दूसरा ट्विस्ट ये है कि अनुपमा अब कुछ नया ट्राई करना चाहेंगी, जिसके लिए उन्हें अनुज का भरपूर सपोर्ट मिलेगा। वह नौकरी के साथ अब इंग्लिश सीखेंगी और अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स भी डेवलेप करेंगी। इसमें सारा उनकी मदद करेंगी और वह ही उनकी इंग्लिश कोच बनेंगी। इतना ही नहीं, डांस एकेडमी के साथ-साथ अनुपमा एक रेस्टोरेंट भी चलाएंगी। और कुकिंग स्किल्स का जलवा बिखेरेंगी।

‘वनराज शाह’ Sudhanshu Pandey बोले- जो शोहरत हॉलिवुड और बॉलिवुड से नहीं मिली, वह Anupama ने दिला दी
बरखा ने की अनुज-अनुपमा के खिलाफ प्लानिंग
शो में तीसरा ट्विस्ट ये है कि अनुपमा और अनुज के लिए बरखा बहुत बड़ी मुसीबत साबित होंगी। शो में देखने को मिलेगा कि अनु को बरखा पसंद नहीं करती हैं। इसलिए वह उनके परिवार को बर्बाद करना चाहती हैं। जब बरखा को एक बार मालूम पड़ जाता है कि कपाड़िया प्रॉपर्टी और बिजनेस का असली मालिक कौन है, तो वह हताश हो जाती हैं। इसके बाद वह उनके खिलाफ साजिश रचने लगती हैं कि कैसे अनुपमा को हमेशा के लिए अनुज की लाइफ से बाहर किया जाए। साथ ही इस बात को भी तय करती हैं कि कपाड़िया एम्पायर से इन दोनों को कुछ भी न मिले।

Anupama में अब कभी नजर नहीं आएंगी ‘मालविका’ फेम Aneri Vajani, बोलीं- अब KKK में करूंगी स्टंट


वनराज शा
ह में आया बड़ा बदलाव
चौथा ट्विस्ट ये है कि वनराज अपने परिवार के साथ अहमदाबाद आ जाता है। और अच्छा बनने की कोशिश करता है। वह बा लीला और बापूजी हसमुख का दिल जीतने की कोशिश करता है। जिन्होंने उसे पिछले दिनों गलतियों के लिए काफी कुछ सुनाया था। वनराज ने एंट्री गेट पर मां और पापा की भी नेमप्लेट लगाई है, जिसे देखकर वह सभी खुश हो जाते हैं। अब देखना ये होगा कि क्या वह सच में बदल गया है या फिर यह बदलाव कुछ दिनों के लिए हैं।

‘Anupama’ को बर्बाद करना बंद करो’, इस वजह से बौखलाए फैंस का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
अनुज-अनुपमा को अलग करने में भिड़ीं बरखा
पांचवां और आखिरी ट्विस्ट जो आने वाले हफ्ते देखने को मिलेगा वह ये कि बरखा का पहला प्लान फेल हो जाएगा। दरअसल, वह अनुज और अनुपमा के लिए एक 5 स्टार होटल में एक पार्टी प्लान करेंगी। जहां वह बिजनेस प्लान की शुरुआत करती। लेकिन अनुज ने ये कहकर मना कर दिया कि उससे भी जरूरी उनके पास काम है। और वह है पगफेरे की रस्म। इसके बाद वह दोनों शाह हाउस चले जाते हैं। इस पर बरखा का सारा मूड चौपट हो जाता है और वह दूसरी प्लानिंग करने में लग जाती है।





Source link