अनीता हसनंदानी के ऐक्‍ट‍िंग को कहा अलविदा, बेटे आरव की परवरिश पर देंगी ध्‍यान

296
अनीता हसनंदानी के ऐक्‍ट‍िंग को कहा अलविदा, बेटे आरव की परवरिश पर देंगी ध्‍यान


अनीता हसनंदानी के ऐक्‍ट‍िंग को कहा अलविदा, बेटे आरव की परवरिश पर देंगी ध्‍यान

टीवी की जानी-मानी ऐक्ट्रेस और ‘नागिन 5’ फ़ेम अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने ऐक्टिंग को अलविदा कह दिया है। अनीता ने शो ‘काव्यांजली’ में अपने किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। ऐक्ट्रेस ने अब फैन्स को यह कहकर चौंका दिया कि वह अब ऐक्‍ट‍िंग नहीं करेंगी। अनीता ने यह फैसला बेटे आरव के जन्म के बाद उसकी परवरिश को ध्यान में रखकर लिया है। अनीता बीते 23 साल से टीवी की दुनिया में ऐक्टिव रही हैं।

‘नागिन 5′ ऐक्ट्रेस अनीता ने कहा,’आरव अभी चार महीने का है। मैंने पहले ही तय किया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा, मैं ऐक्टिंग इंडस्ट्री छोड़ दूंगी और अपना पूरा ध्यान बच्चे पर दूंगी। फिलहाल मैं अपना पूरा ध्यान अपने बच्चे पर देना चाहती हूं। मैंने यह फैसला महामारी की वजह से नहीं लिया है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं कोरोनावायरस महामारी की वजह से टीवी इंडस्ट्री छोड़ रही हूं। मैं बस अपने बच्चे के साथ घर में रहना चाहती हूं।’

अनीता आगे कहती हैं, ‘सच कहूं तो मेरे दिमाग में अभी सिर्फ एक ही चीज चल रही है कि मैं कैसे ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने बच्चे को दूं। मुझे नहीं पता मैं कब टीवी इंडस्ट्री में वापसी करुंगी। हालांकि, मैं अभी भी काम कर रही हूं, कुछ बैंड्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किए हैं। मैं यह सोशल मीडिया के लिए कर रही हूं। इसकी शूटिंग आराम से घर पर ही करती हूं। और यह काफी टेंशन फ्री काम है। जब भी मैं टीवी पर वापस आने का फैसला करुंगी तब तक स्थिती ठीक हो जाएगी।’

अनीता अपने बच्चे को खिलाने से लेकर उसके साथ खेलने तक सभी चीजों पर पूरा ध्यान रखती हैं। वह इस बात से खुश हैं कि उनके साथ उनके पति रोहित रेड्डी भी घर पर हैं। अनीता कहती हैं, ‘यह एक ऐसा समय है जब मेरा बच्चा बड़ा हो रहा है और अगर यह समय निकल गया तो मैं काफी कुछ मिस कर दूंगी। मुझे खुशी है कि रोहित, आरव के साथ काफी समय बिताते हैं। रोहित का अभी घर पर होना आरव और मेरे लिए बहुत अच्छी बात है। महामारी की वजह से स्थिती बहुत खराब है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि चीजें जल्द ही ठीक होगी।’

अनीता हसनंदानी (Anita Hasanandani) ने अपनी एक्टिंग के दम पर टीवी से लेकर बॉलिवुड तक में एक खास जगह बनाई है। कई पॉप्युलर टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘काव्यांजली’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसम से’ शामिल हैं। अनीता ने कई बॉलीवुड फिल्में भी की हैं जैसे ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘कुछ तो है’, ‘कोई आप सा’, ‘ये दिल।’



Source link