अनीता राज के बाद Erica Fernandes और मां कोविड पॉजिटिव, कहा- होम किट पर न करें भरोसा

87
अनीता राज के बाद Erica Fernandes और मां कोविड पॉजिटिव,  कहा- होम किट पर न करें भरोसा


अनीता राज के बाद Erica Fernandes और मां कोविड पॉजिटिव, कहा- होम किट पर न करें भरोसा

एकता कपूर (Ekta Kapoor), डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani), दृष्टि धामी (Drashti Dhami), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), अनीता राज (Anita Raj) के बाद अब एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में पिछले एक हफ्ते में आए हैं, वह अपना लैब में जाकर टेस्ट जरूर करवाएं। साथ ही हिदायत दी है कि वह घर पर किट से टेस्ट न करें।


एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर लिखा है, ‘जब कोरोना का जिक्र पहले आया था, तब हमें पता था कि आज नहीं तो कल हम इसके चंगुल में आ ही जाएंगे। दुर्भाग्यवश, मैं और मेरी मां दोनों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। मेरी एक सलाह है कि कोविसेल्फ किट पर बिलकुल भी भरोसा न करें। क्योंकि उस पर बिलकुल भी विश्वास नहीं किया जा सकता है। 2 जनवरी को मुझे गले में कफ और दर्द की समस्या दिखाई दी थी। मैंने तब कोविसेल्फ किट से ही टेस्ट किया था दरअसल, मुझे लैरींगाइटिस यानी वाइस बॉक्स में सूजन की समस्या रही है। इसलिए मैंने इस किट से ही सेम डे तीन बार टेस्ट किया। जिसके बाद तीनों ही टेस्ट नेगेटिव आए। वहीं मां को भी सिम्टम्स थे, उन्होंने भी कोविसेल्फ किट का इस्तेमाल किया और उनका भी रिजल्ट नेगेटिव आया। लेकिन हमें अच्छी फीलिंग नहीं आई। क्योंकि गले का दर्द बढ़ता ही जा रहा था। गला सैंड पेपर की तरह चुभ रहा था। इसके बाद कोविड के लक्षण बढ़ते गए। फिर मैं और मां दोनों ने लैब में टेस्ट करवाया, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अभी हम दोनों बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, खांसी, झुकाम जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं। कभी-कभी कंपकपी भी उठती है। फिलहाल हम आइसोलेटेड हैं। मैं उन लोगों से प्रार्थना करती हूं जो हमारे संपर्क में आए हैं, वह प्लीज अपना टेस्ट जरूर करवाएं।’


पिछले कुछ दिनों से एरिका दुबई में थी। क्रिसमस के मौके पर ऐक्ट्रेस वापस आई हैं। एरिका के संक्रमित होने के बाद हिना खान, सुरभि चंदना, अर्जुन बिजलानी, सुएश राय समेत फैन्स ने उनकी और माग की जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है। एरिका अभी किसी प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ी थीं, उनको आखिरी बार सोनी टीवी के चर्चित सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी’ देखा गया था।

जॉन अब्राहम के बाद अब एकता कपूर कोविड पॉजिटिव, बोलीं- जो संपर्क में आए, टेस्ट करवा लेंदृष्टि धामी से नोरा फतेही तक, तीसरी लहर की आहट के बीच ये 7 TV सिलेब्स हुए कोरोना वायरस के शिकारएकता कपूर के बाद डेलनाज ईरानी कोरोना पॉजिटिव, कहा- मुझे लग गई खुद की ही नजर

erica





Source link