अनदेखी करते ही कट रहा ई-चालान, रहें सतर्क h3>
सीतामढ़ी में ट्रैफिक पुलिस ने त्रिनेत्र कैमरों के माध्यम से यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अब ई-चालान भेजने का कार्य तेज हो गया है। शहर के चार स्थानों पर…
सीतामढ़ी। सावधान अगर आप दोपहिया या चारपहिया वाहन लेकर चल रहे है तो सतर्क हो जाए, नही तो कही भी आपका ई-चालान हो सकता है, क्योंकि सीतामढ़ी ट्रैफिक पुलिस अब त्रिनेत्र खोल चुकी है। जी हां अब ट्रैफिक पुलिस की त्रिनेत्र शहर में एक्टिव हो गयी है। यातायात नियमों में अनदेखी करने वालों की ट्रैफिक पुलिस की त्रिनेत्र चुपके से आपके वाहन की तस्वीर मोबाइल में कैद शाम तक ई-चालान का मैसेज भेज रही है। अबतक ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सैकड़ों लोगों का ई-चालान कट भी चुका है। जी हां ये हकीकत है, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब सख्त हो गई है। भीड़ में खड़े ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के चल रहे दो पहिया वाहन चालकों, बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहनों के मालिकों का फोटो खींच रही है। साथ ही शहर में लगे कैमरे की मदद से भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन मालिकों को ई-चालान भेजा रहा है। इसलिए शहर में जाने से पहले अपने वाहन के सभी कागजात के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के पालन अवश्य रूप से करें, अन्यथा शाम तक आपकों को भी भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
– चार स्थानों पर लगेंगे ई-डिटेक्शन कैमरा, ऑटोमेटिक पहुंचेगा ई-चालान:
जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी में है। अभी तक ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वाले चालकों का चुपके से फोटो खिंच कर ई चालान भेज रही है। अब ऑटोमेटिक तरीके से शिकंजा कसने की तैयारी है। ट्रैफिक पुलिस ने हाल में हुए सड़क सुरक्षा की बैठक में शहर के चार स्थानों पर ई-डिटेक्शन कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसकी मंजूरी मिल गयी है। जल्द ही जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर चौक, शहर व डुमरा के मध्य साहु चौक, शहर के कारगिल और अतिव्यस्तम इलाका मेहसौल चौक पर ई-डिटेक्शन कैमरा से निगरानी करने के साथ ही नियम तोड़ने वाले के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-चालान का मैसेज भेजेगी।
– लगातार चल रहा अभियान, एक माह में लाख रुपये वसूले:
ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि यातायात नियमों को पालन कराने के लिए शहर में लगातार अभियान चलाए जा रहे है। सोमवार को भी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ऑनलाइन चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत 25 सौ रुपये नगद व 34 हजार 500 रुपया ई चालान काटा गया। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो का ई-चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर ई-डिटेक्शन कैमरा लगाना प्रस्तावित है। शीघ्र ही ट्रैफिक व्यवस्था में और भी सुधार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत सैकड़ों लोगों को करीब एक लाख रुपये से अधिक का ई-चालान भेजा गया है।
जनता से अपील, नियमों का पालन कर करें सहयोग
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में पुलिस की मदद करने की जनता से अपील की है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी से अनदेखी के कारण लोगों को हजारों रुपये का चालान भरना होगा। जिले के सभी थानों में अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है। अनदेखी करने वालों से सभी थानों में ई-चालान के माध्यम से जुर्माना वसूल की जा रही है। आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियम पालन कराने के लिए और सख्ती बरती जायेगी। इसलिए अभी से ही सतर्क होकर ट्रैफिक नियम का पालने करें और अनावश्क जुर्माना भरने से बचें।
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक ड्यूटी से हटाए गए एएसआई
सीतामढ़ी। शहर के कारगिल चौक स्थित ट्रैफिक में तैनात एक पुलिस अधिकारी के द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत लेने के आरोप में उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी से हटा दिया गया है। बताते चले कि शनिवार को सअनी अजीत कुमार के द्वारा एक व्यक्ति से दो हजार रिश्वत लेने के आरोप में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने उन्हें ट्रैफिक से क्लोज कर लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं दूसरी और इसकी जांच ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार को सौंप दिया गया है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। तत्काल उन्हें ट्रैफिक ड्यूटी से हटा दिया गया है।