अधिकतम तापमान पहुंचा 36 डिग्री पर, अहसास 42 डिग्री जैसा h3>
दरभंगा में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आर्द्रता के कारण लोग 42 डिग्री जैसी गर्मी महसूस कर रहे हैं। स्कूल से लौट रहे बच्चों और मेहनकशों को खास…
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 20 Sep 2024 08:37 PM
Share
दरभंगा। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण शुक्रवार को जनजीवन बेहाल रहा। सुबह से ही आसमान से आग बरस रही थी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पर आर्द्रता 77 प्रतिशत रहने से लोगों को 42 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ। आर्द्रता के उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण लोग पूरे दिन पसीने से तरबतर रहे। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का पूरा दिन बेचैनी के बीच गुजरा। करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हवा भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा सकी। अत्यधिक तपिश के कारण लोगों के घरों की छत पूरे दिन तप रही थी। पंखे की हवा भी उन्हें राहत नहीं पहुंचा रही थी। टंकी के गरम हो जाने से नलों से गरम पानी निकल रहा था। लोग बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे, लेकिन देर शाम तक उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। तपिश के कारण दोपहर होते ही शहर की सड़कें सूनी पड़ गई। दरभंगा टावर चौक के अलावा बाकरगंज, मौलागांज व जीएम रोड स्थित मुख्य बाजारों में दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी की वजह से शाम के वक्त भी वहां कोई खास चहल-पहल नहीं देखी गई। तेज धूप के कारण लोग छाता लेकर या सिर पर कपड़ा डालकर सड़कों पर जाते दिखे। गर्मी की मार सबसे अधिक स्कूल से घर लौट रहे बच्चों, मेहनतकशों, नौकरीपेशा और मरीजों को झेलनी पड़ी। स्कूल से घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए मेहनतकश जान जोखिम में डालकर ठेले खींचने को मजबूर रहे। भीषण तपिश ने रिक्शा चालकों की भी कड़ी परीक्षा ली।
इसके अलावा डीएमसीएच पहुंचने वाले मरीजों को भी घोर परेशानी उठानी पड़ी। सड़क किनारे लगे वृक्ष के नीचे सर छुपाने को राहगीर भी मजबूर रहे। हनुमाननगर निवासी राजू राय ने बताया कि सितंबर की आखिर में इतनी गर्मी का पूर्व में अहसास नहीं हुआ था। पूरा दिन बेचैनी के बीच गुजरना पड़ रहा है। इस वर्ष बारिश ने भी दगा दे दिया है। सोनकी के हरि मुखिया ने कहा कि आश्विन में जेठ जैसी गर्मी पड़ रही है। तेज धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहा रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे। तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई गई है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
दरभंगा में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आर्द्रता के कारण लोग 42 डिग्री जैसी गर्मी महसूस कर रहे हैं। स्कूल से लौट रहे बच्चों और मेहनकशों को खास…
दरभंगा। भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण शुक्रवार को जनजीवन बेहाल रहा। सुबह से ही आसमान से आग बरस रही थी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, पर आर्द्रता 77 प्रतिशत रहने से लोगों को 42 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ। आर्द्रता के उच्च स्तर पर पहुंचने के कारण लोग पूरे दिन पसीने से तरबतर रहे। भीषण गर्मी की वजह से लोगों का पूरा दिन बेचैनी के बीच गुजरा। करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हवा भी लोगों को राहत नहीं पहुंचा सकी। अत्यधिक तपिश के कारण लोगों के घरों की छत पूरे दिन तप रही थी। पंखे की हवा भी उन्हें राहत नहीं पहुंचा रही थी। टंकी के गरम हो जाने से नलों से गरम पानी निकल रहा था। लोग बारिश के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे, लेकिन देर शाम तक उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। तपिश के कारण दोपहर होते ही शहर की सड़कें सूनी पड़ गई। दरभंगा टावर चौक के अलावा बाकरगंज, मौलागांज व जीएम रोड स्थित मुख्य बाजारों में दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। गर्मी की वजह से शाम के वक्त भी वहां कोई खास चहल-पहल नहीं देखी गई। तेज धूप के कारण लोग छाता लेकर या सिर पर कपड़ा डालकर सड़कों पर जाते दिखे। गर्मी की मार सबसे अधिक स्कूल से घर लौट रहे बच्चों, मेहनतकशों, नौकरीपेशा और मरीजों को झेलनी पड़ी। स्कूल से घर लौटने में बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए मेहनतकश जान जोखिम में डालकर ठेले खींचने को मजबूर रहे। भीषण तपिश ने रिक्शा चालकों की भी कड़ी परीक्षा ली।
इसके अलावा डीएमसीएच पहुंचने वाले मरीजों को भी घोर परेशानी उठानी पड़ी। सड़क किनारे लगे वृक्ष के नीचे सर छुपाने को राहगीर भी मजबूर रहे। हनुमाननगर निवासी राजू राय ने बताया कि सितंबर की आखिर में इतनी गर्मी का पूर्व में अहसास नहीं हुआ था। पूरा दिन बेचैनी के बीच गुजरना पड़ रहा है। इस वर्ष बारिश ने भी दगा दे दिया है। सोनकी के हरि मुखिया ने कहा कि आश्विन में जेठ जैसी गर्मी पड़ रही है। तेज धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उधर, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहा रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे। तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई गई है।