अथिया शेट्टी-केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म – News4Social

25
अथिया शेट्टी-केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म - India TV Hindi


अथिया शेट्टी-केएल राहुल के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बेटी को दिया जन्म – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का 24 मार्च, 2025 को स्वागत किया है। शादी के दो साल बाद सुनील शेट्टी की बेटी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने खुद ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर एक क्यूट पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। अथिया शेट्टी ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। अब अथिया और केएल एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं। बता दें, अथिया ने 8 नवंबर 2024 को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी और बताया कि अप्रैल 2025 में बेबी को जन्म देंगी।

अथिया शेट्टी ने बेटी को दिया जन्म

अथिया और राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा, ‘ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल… 24.03.2025।’ जैसे ही इस कपल ने यह खबर शेयर की, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सबसे पहले उन्हें बधाई देने वालों में कियारा आडवाणी, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, मृणाल ठाकुर थे। वहीं नाना बने सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी-दामाद को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है।

यह थी केएल के मैच से गायब होने की वजह 

गौरतलब है कि राहुल की इंडियन प्रीमियर लीग टीम दिल्ली कैपिटल्स का सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला था। हालांकि, क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। दूसरी ओर, राहुल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाई थी। सोमवार को अपनी टीम का पहला आईपीएल मैच मिस करने के बाद, उनके जल्द ही मैदान पर लौटने की उम्मीद है।

अथिया शेट्टी की फिल्में

काम की बात करें तो अथिया ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जिसमें सूरज पंचोली लीड रोल में थे। इसके बाद, उन्होंने अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज, अथिया शेट्टी, नेहा शर्मा और रत्ना पाठक शाह के साथ ‘मुबारकां’ में काम किया। उन्हें आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में देखा गया था, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे।

अथिया-केएल की पहली मुलाकात

अथिया शेट्टी की मुलाकात केएल राहुल से 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और वे अच्छे दोस्त से लवबर्ड बन गए। इसके बाद मोस्ट पॉपुलर कपल ने आखिरकार 23 जनवरी, 2023 को सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी कर ली। कपल ने अपने परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। शादी से पहले उन्होंने एक-दूसरे को चार साल तक डेट किया।

Latest Bollywood News