अतिक्रमित भूमि खाली नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण का काम बाधित h3>
बेनीपुर में बहेड़ा-सकरी मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य की गति मंथर है। राहगीरों को धूल और पुलिया के डायवर्सन से परेशानी हो रही है। अब तक 12 पुलिया में से केवल 4 बनी हैं और कालीकरण का कार्य शुरू…
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 23 Sep 2024 07:50 PM
Share
बेनीपुर। दो एसएच एवं एक एनएच को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण बहेड़ा-सकरी मार्ग की चल रही चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य मंथर गति से चल रहा है। सड़क पर उड़ रहे धूल और पुलिया का डायवर्सन समतल नहीं होने से राहगीर परेशान है। बारह पुलिया में दो अब तक नहीं बना है। 12 किलोमीटर नाला में सावा 4 किलोमीटर बना है। साढ़े 4 किलोमीटर पीक्यूसी ढलाई में फिलहाल ढाई किलोमीटर बना। साढे 11 किलोमीटर सड़क की कालीकरण शुरू नहीं हुई है। धरौड़ा से सकरी तक हाबीभौआड़, हरिपुर, नवटोलिया, नेहरा में अतिक्रमित सड़क की भूमिका सीमांकन कार्य ठंडा बस्ता में पड़ा है। आरसीडी विभाग बेनीपुर एवं मनीगाछी अंचल प्रशासन को पत्र भेज कर चार गांव में सड़क की जमीन की सीमांकन करवाने की बात कही है। अतिक्रमण नहीं हटाने से सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। विभागीय सूत्र के मुताबिक पथ प्रमंडल दरभंगा के अपेक्षा बेनीपुर पथ प्रमंडल क्षेत्र में चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य में फिसड्डी चल रहा है। बहेड़ा-सकरी 16 किलोमीटर मुख्य मार्ग दोनों प्रमंडल में आठ आठ किलोमीटर है। सकरी अवर प्रमंडल एई प्रिंस कुमार ने बताया की सकरी एनएच 57 से नेहरा गणपति झा के घर तक स्वीकृत 6 पुलिया बनाया गया है। 6 किलोमीटर नाला में साढ़े 4 किलोमीटर बनाया गया है। पीक्यूसी ढलाई 3.2 किलोमीटर में 1.45 हुआ है। बाकी 4.8 किलोमीटर सड़क की कालीकरण कार्य करवाने के लिए पुराने पिच को उखाड़ कर मटेरियल डाल जा रहा है। इसकी प्राक्कलन राशि करीब 2744.33 करोड़ है। सड़क का कार्य करने वाले राज किशोर सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। बेनीपुर पथ प्रमंडल सूत्रों के मुताबिक बेनीपुर पथ प्रमंडल धरौड़ा से नेहरा तक 6 पुलिया में फिलहाल 4 बनाया गया है। 8 किलोमीटर सड़क में डेढ़ किलोमीटर पीक्यूली पथ की ढलाई में 1.35 हुआ है। 6.35 किलोमीटर सड़क की कालीकरण कार्य में साढे 5 किलोमीटर डब्लूएमएम किया गया। 6 किलोमीटर नाला में सिर्फ कन्थूडीह में 125 मीटर बनाया गया है। धरौड़ा से नेहरा तक बनने वाली सड़क की प्राक्कलन राशि 26 करोड़ 63 लाख है। राय राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सड़क बनाने का कार्य कर रही है। सड़क बनाने में एजेंसी कछुआ गति से कार्य कर रही है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
बेनीपुर में बहेड़ा-सकरी मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य की गति मंथर है। राहगीरों को धूल और पुलिया के डायवर्सन से परेशानी हो रही है। अब तक 12 पुलिया में से केवल 4 बनी हैं और कालीकरण का कार्य शुरू…
बेनीपुर। दो एसएच एवं एक एनएच को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण बहेड़ा-सकरी मार्ग की चल रही चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य मंथर गति से चल रहा है। सड़क पर उड़ रहे धूल और पुलिया का डायवर्सन समतल नहीं होने से राहगीर परेशान है। बारह पुलिया में दो अब तक नहीं बना है। 12 किलोमीटर नाला में सावा 4 किलोमीटर बना है। साढ़े 4 किलोमीटर पीक्यूसी ढलाई में फिलहाल ढाई किलोमीटर बना। साढे 11 किलोमीटर सड़क की कालीकरण शुरू नहीं हुई है। धरौड़ा से सकरी तक हाबीभौआड़, हरिपुर, नवटोलिया, नेहरा में अतिक्रमित सड़क की भूमिका सीमांकन कार्य ठंडा बस्ता में पड़ा है। आरसीडी विभाग बेनीपुर एवं मनीगाछी अंचल प्रशासन को पत्र भेज कर चार गांव में सड़क की जमीन की सीमांकन करवाने की बात कही है। अतिक्रमण नहीं हटाने से सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। विभागीय सूत्र के मुताबिक पथ प्रमंडल दरभंगा के अपेक्षा बेनीपुर पथ प्रमंडल क्षेत्र में चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य में फिसड्डी चल रहा है। बहेड़ा-सकरी 16 किलोमीटर मुख्य मार्ग दोनों प्रमंडल में आठ आठ किलोमीटर है। सकरी अवर प्रमंडल एई प्रिंस कुमार ने बताया की सकरी एनएच 57 से नेहरा गणपति झा के घर तक स्वीकृत 6 पुलिया बनाया गया है। 6 किलोमीटर नाला में साढ़े 4 किलोमीटर बनाया गया है। पीक्यूसी ढलाई 3.2 किलोमीटर में 1.45 हुआ है। बाकी 4.8 किलोमीटर सड़क की कालीकरण कार्य करवाने के लिए पुराने पिच को उखाड़ कर मटेरियल डाल जा रहा है। इसकी प्राक्कलन राशि करीब 2744.33 करोड़ है। सड़क का कार्य करने वाले राज किशोर सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। बेनीपुर पथ प्रमंडल सूत्रों के मुताबिक बेनीपुर पथ प्रमंडल धरौड़ा से नेहरा तक 6 पुलिया में फिलहाल 4 बनाया गया है। 8 किलोमीटर सड़क में डेढ़ किलोमीटर पीक्यूली पथ की ढलाई में 1.35 हुआ है। 6.35 किलोमीटर सड़क की कालीकरण कार्य में साढे 5 किलोमीटर डब्लूएमएम किया गया। 6 किलोमीटर नाला में सिर्फ कन्थूडीह में 125 मीटर बनाया गया है। धरौड़ा से नेहरा तक बनने वाली सड़क की प्राक्कलन राशि 26 करोड़ 63 लाख है। राय राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सड़क बनाने का कार्य कर रही है। सड़क बनाने में एजेंसी कछुआ गति से कार्य कर रही है।