अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, सीसीटीवी तलाश रही पुलिस – Aligarh News

4
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:  अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, सीसीटीवी तलाश रही पुलिस – Aligarh News

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, सीसीटीवी तलाश रही पुलिस – Aligarh News

अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण युवक की मौत हो गई।

अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकला था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्त

.

पहले युवक को नजदीकी सीएचसी में ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मलखान सिंह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

मिठाई की दुकान चलाता था युवक

गोंडा के गांव कलुआ निवासी भोले कुमार (24) पुत्र लवकुश की गांव मुरवार विमल में मंदिर के पास मिठाई और प्रसाद की दुकान थी। भोले और उनका बड़ा भाई दोनों दुकान चलाते थे और बारी-बारी दुकान में समय देते थे। सोमवार को भोले दुकान से घर जाने के लिए निकला था।

बताया जा रहा कि जब वह अपने घर जा रहा था, तो रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी और रौंदते हुए वहां से निकल गया। जिसके कारण भोले गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।

डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह

युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले भोला की शादी हुई थी और उसकी दो महीने की बेटी भी है। भोला की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और सभी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सीसीटीवी देख रही है पुलिस

युवक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस आरोपी वाहन की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जिससे युवक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो सके।

गोंडा थाना प्रभारी मनोज पवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है। वाहन की तलाश की जा रही है और जल्दी ही उसका पता लगा लिया जाएगा। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News