अजित कुमार ने खुश होकर इस शख्स को गिफ्ट में दी 12.5 लाख की बाइक, जानिए क्या है वजह?

9
अजित कुमार ने खुश होकर इस शख्स को गिफ्ट में दी 12.5 लाख की बाइक, जानिए क्या है वजह?

अजित कुमार ने खुश होकर इस शख्स को गिफ्ट में दी 12.5 लाख की बाइक, जानिए क्या है वजह?

एक्टर अजित कुमार इस समय वर्ल्ड बाइक टूर पर हैं और इसे वह खूब इंजॉय कर रहे हैं। अजित इस समय नेपाल में हैं और दोस्त को एक सुपरबाइक गिफ्ट करने को लेकर चर्चा में हैं। अजित ने अपने साथी राइडर सुगत सतपति को एक सुपरबाइक गिफ्ट में दी, जिसकी कीमत 12.5 लाख रुपये है। सुगत सतपति भी अजित के इस जेस्चर से हैरान रह गए। अजित ने सुगत सतपति को जो बाइक गिफ्ट में दी है, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग जहां किसी से खुश होकर उसे गिफ्ट में पेन, फूल या कुछ और चीज देते हैं, वहीं अजित जिससे खुश होते हैं, उसे कार या बाइक गिफ्ट में देते है। यह बात उनके सभी करीबी लोग जानते हैं।

मालूम हो कि Ajith Kumar इंडिया के अलावा, नेपाल, भूटान और यूरोप के कुछ हिस्सों की यात्रा कर चुके हैं। भूटान का टूर पूरा करने के बाद वह वापस देश लौट आएंगे। सुगत सतपति ने अजित ने नेपाल वाले टूर को अरेंज करने में मदद की थी। इससे खुश होकर अजित ने उन्हें 12.5 लाख की सुपरबाइक गिफ्ट कर दी।

फोटो: Insta/wanderlustsatpathy

सुगत सतपति ने शेयर किया पोस्ट, बताई कहानी

Sugat Satpathy ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 मई को एक पोस्ट किया। कुछ तस्वीरें शेयर कर सुगत सतपति ने बताया कि उन्होंने अजित का दो बार नेपाल टूर अरेंज किया। साथ ही बताया कि एक्टर ने उन्हें लाखों की बाइक दी है। तस्वीरें शेयर कर सुगत सतपति ने लिखा, ‘2022 के आखिर में मैं एकदम लकी रहा। मैं अजित कुमार से मिला, जोकि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं। वह बाइक लवर भी हैं और एडवेंचर बाइक को क्लासी अंदाज में चलाते हैं। बाद में मैंने अजित कुमार के लिए नॉर्थ-ईस्ट टूर ऑर्गनाइज किया। मैं उनके साथ सालों से अपनी विश्वसनीय और पुरानी Duke 390 चला रहा था। राइड के बाद अजित कुमार ने मुझसे वादा किया कि वह मेरे साथ एक और टूर करेंगे। यह टूर हम दोनों ने 6 मई को पूरा किया।’

ajith kumar bike sugat satpathy

फोटो: Insta/wanderlustsatpathy


सुगत सतपति ने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘यह F850gs मेरे लिए बहुत मायने रखती है। यह मेरे लिए एक मोटरसाइकिल से भी बढ़कर है। यह मुझे अजित कुमार ने गिफ्ट की। उन्होंने मुझे देते वक्त एक बार भी नहीं सोचा। वह चाहते थे कि मेरे पास यह खूबसूरत सुपरबाइक हो। इस शख्स का मेरी जिंदगी में क्या रोल है, वह बताने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ जाएंगे। यह मेरे बड़े भाई जैसे हैं, जो हमेशा मेरा भला चाहते हैं। आप बेस्ट हो अन्ना।’

10 महीने के बच्चे को लेकर सफर कर रही महिला की Ajith Kumar ने की मदद, बोले- मेरे भी दो बच्चे हैं, समझ सकता हूं

एसजे सूर्या को गिफ्ट की थी बाइक और कार

अजित कुमार को बाइक और गाड़ियों का बेहद शौक है। एक बार उन्होंने एसजे सूर्या को बाइक गिफ्ट की थी। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें फिल्म ‘वाली’ की स्क्रिुप्ट पसंद आई थी। इस बारे में एसजे सूर्या ने 2003 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। यही नहीं, जब एसजे सूर्या ने अजित कुमार को फिल्म की पहली कॉपी दिखाई तो एक्टर ने उन्हें कार गिफ्ट की थी।

Ajith Kumar Birthday: कभी मैकेनिक थे अजीत कुमार, ‘शौक’ ने मुसीबत में डाल दी थी जान, धूप में तपकर बने सुपरस्‍टार
इस फिल्म में नजर आएंगे अजित कुमार
अजित कुमार के करियर की बात करें तो वह इस साल जनवरी में रिलीज हुई ‘थुनिवू’ में नजर आए थे। अब वह बाइक टूर से वापस लौटने के बाद फिल्म Vidaamuyarchi की शूटिंग शुरू करेंगे।