अजय देवगन ने बताया साउथ वाली ‘दृश्यम 2’ से कैसे अलग है हिंदी वर्जन, देखने को मिलेगी अलग कहानी h3>
साल 2015 में ‘दृश्यम’ फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। इसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर सहित कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म सुपर हिट रही थी। अब ‘दृश्यम 2’ आ रही है। एक बार फिर विजय सलगांवकर और उसके परिवार की थ्रिलर और सस्पेंस से भरी कहानी को दिखाया जाएगा। चूंकि ये साउथ मूवी की हिंदी रीमेक है और पिछले कई महीनों से बॉलीवुड में रीमेक कल्चर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ऑडियंस इस कल्चर को पसंद नहीं कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर रीमेक मूवीज फ्लॉप साबित हो रही हैं। ऐसे में अब खुद अजय और ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने खुलासा किया है कि उनकी फिल्म मोहनलाल के वर्जन से काफी अलग है। कई बदलाव किए गए हैं। नए कैरेक्टर्स को कास्ट किया गया है और भी बहुत कुछ है, जिसके बारे में उन्होंने बात की है।
बता दें कि Drishyam इसी नाम से बनी मलयालम मूवी की हिंदी रीमेक थी। इसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। अब ‘दृश्यम 2’ की बात करें तो इसका मलयालम और तेलुगू वर्जन पहले से ही OTT पर अवेलेबल है। दिलचस्प बात ये है कि कोरोना महामारी के दौरान मिलियन लोगों ने इन्हें देख भी लिया है। ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) और अभिषेक पाठक ने बताया कि इसका हिंदी वर्जन कैसे एकदम नया और फ्रेश है।
अजय देवगन ने बताया हिंदी वर्जन में क्या है अलग
गोवा में Drishyam 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत सारे कैरेक्टर्स को एड किया गया है और बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। आपने मलयालम वर्जन में अक्षय और गायतोंडे (कमलेश सावंत) के कैरेक्टर को नहीं देखा होगा। इसलिए बहुत सारी नई चीजें हैं, लेकिन जैसा कि अभिषेक ने कहा कि फिल्म के सोल (आत्मा) को बरकरार रखा गया है। इसलिए मुझे लगता है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो ये आपके लिए बहुत फ्रेश होगा।’
कहानी लिखने में लगे 7 महीने
डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कहा कि उन्होंने वास्तव में स्क्रिप्ट को डेवलप करने में कई महीने बिताए, जिसमें कई चीजें शामिल हैं, जो मलयालम और तेलुगू वर्जन का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘जब हमने फिल्म लिखना शुरू किया तो ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म को लिखने में हमें 7 महीने लगे। इसलिए बहुत सारे बदलाव हैं, जो इसे मलायलम और तेलुगू वर्जन से अलग बनाते हैं।’
क्या विजय सलगांवकर का खुल जाएगा राज?
फिल्म में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहा होता है। उसकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब उसकी बेटी के हाथों उसे छेड़ने वाले एक लड़के का कत्ल हो जाता है। इस राज को छिपाने के लिए पूरा परिवार मिलकर एक कहानी बुनता है। ‘दृश्यम 2’ में आगे की कहानी दिखाई गई है कि क्या विजय एक बार फिर से पुलिस को चकमा दे पाएगा या फिर इस बार सारे राज खुल जाएंगे।
‘दृश्यम 2’ का मलयालम और तेलुगू वर्जन OTT पर
‘दृश्यम 2’ के मलयालम वर्जन की बात करें तो उसमें मोहनलाल, मीना, Ansiba Hassan और Esther Anil ने अहम भूमिका निभाई थी। ये मूवी फरवरी 2021 में रिलीज हुई थी। ये 2013 में रिलीज हुई मूवी का सीक्वल थी, जिसे जीतू जोसेफ ने डायेरक्ट किया था। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। मलयालम वर्जन की सफलता के बाद जीतू जोसेफ ने इसका तेलुगू रीमेक भी बनाया, जिसमें वेंकटेश. मीना, Nadhiya, नरेश और Kruthika लीड रोल में थे। ये फिल्म नवंबर 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी।
बता दें कि Drishyam इसी नाम से बनी मलयालम मूवी की हिंदी रीमेक थी। इसमें मोहनलाल लीड रोल में थे। अब ‘दृश्यम 2’ की बात करें तो इसका मलयालम और तेलुगू वर्जन पहले से ही OTT पर अवेलेबल है। दिलचस्प बात ये है कि कोरोना महामारी के दौरान मिलियन लोगों ने इन्हें देख भी लिया है। ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) और अभिषेक पाठक ने बताया कि इसका हिंदी वर्जन कैसे एकदम नया और फ्रेश है।
अजय देवगन ने बताया हिंदी वर्जन में क्या है अलग
गोवा में Drishyam 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत सारे कैरेक्टर्स को एड किया गया है और बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। आपने मलयालम वर्जन में अक्षय और गायतोंडे (कमलेश सावंत) के कैरेक्टर को नहीं देखा होगा। इसलिए बहुत सारी नई चीजें हैं, लेकिन जैसा कि अभिषेक ने कहा कि फिल्म के सोल (आत्मा) को बरकरार रखा गया है। इसलिए मुझे लगता है कि जब आप फिल्म देखेंगे तो ये आपके लिए बहुत फ्रेश होगा।’
कहानी लिखने में लगे 7 महीने
डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कहा कि उन्होंने वास्तव में स्क्रिप्ट को डेवलप करने में कई महीने बिताए, जिसमें कई चीजें शामिल हैं, जो मलयालम और तेलुगू वर्जन का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘जब हमने फिल्म लिखना शुरू किया तो ऐसा नहीं था कि हमने तुरंत शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म को लिखने में हमें 7 महीने लगे। इसलिए बहुत सारे बदलाव हैं, जो इसे मलायलम और तेलुगू वर्जन से अलग बनाते हैं।’
क्या विजय सलगांवकर का खुल जाएगा राज?
फिल्म में अजय देवगन ने विजय सलगांवकर का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहा होता है। उसकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब उसकी बेटी के हाथों उसे छेड़ने वाले एक लड़के का कत्ल हो जाता है। इस राज को छिपाने के लिए पूरा परिवार मिलकर एक कहानी बुनता है। ‘दृश्यम 2’ में आगे की कहानी दिखाई गई है कि क्या विजय एक बार फिर से पुलिस को चकमा दे पाएगा या फिर इस बार सारे राज खुल जाएंगे।
‘दृश्यम 2’ का मलयालम और तेलुगू वर्जन OTT पर
‘दृश्यम 2’ के मलयालम वर्जन की बात करें तो उसमें मोहनलाल, मीना, Ansiba Hassan और Esther Anil ने अहम भूमिका निभाई थी। ये मूवी फरवरी 2021 में रिलीज हुई थी। ये 2013 में रिलीज हुई मूवी का सीक्वल थी, जिसे जीतू जोसेफ ने डायेरक्ट किया था। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। मलयालम वर्जन की सफलता के बाद जीतू जोसेफ ने इसका तेलुगू रीमेक भी बनाया, जिसमें वेंकटेश. मीना, Nadhiya, नरेश और Kruthika लीड रोल में थे। ये फिल्म नवंबर 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी।