अजमेर में स्वामी विवेकानंद की 13.5 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित: नागपहाड़ी की तलहटी में बनाया स्मारक, स्पीकर देवनानी ने किया अनावरण – Ajmer News

7
अजमेर में स्वामी विवेकानंद की 13.5 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित:  नागपहाड़ी की तलहटी में बनाया स्मारक, स्पीकर देवनानी ने किया अनावरण – Ajmer News

अजमेर में स्वामी विवेकानंद की 13.5 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित: नागपहाड़ी की तलहटी में बनाया स्मारक, स्पीकर देवनानी ने किया अनावरण – Ajmer News

अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र में बनाए गए विवेकानंद स्मारक पर स्थापित की गई स्वामी विवेकानंद की 13.5 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण रविवार को युवा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी किया। अष्टधातु की यह मूर्ति जयपुर में तैयार कराई गई। इसे शुक्रवार देर रात

.

देवनानी ने इस दौरान कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे महापुरुष का जन्म दिन मनाने के लि एकत्र हुए। यह गर्व की बात है। उन्होंने विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान भी किया। इस दौरान भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, डिप्टी मेयर नीरज जैन, कलेक्टर लोकबंधु, एडीए आयुक्त नित्या के आदि मौजूद रहे।

लोकार्पण करते देवनानी व अन्य।

बता दें कि विवेकानंद स्मारक 2006 में शुरू करवाया और 70 बीघा में बाउंड्रीवाल बनाई। सालों तक निर्माण अधूरा पड़ा रहा। तत्कालीन कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रकाश राजपुरोहित ने 1.32 करोड़ रुपए में इसका निर्माण स्मार्ट सिटी के तहत पूरा कराया, लेकिन विवेकानंद की मूर्ति स्थापित नहीं जा सकी। निर्माण शुरू होने के 18 साल के बाद अब मूर्ति स्थापित हुई और विवेकानंद स्मारक का निर्माण पूरा हो गया। स्मारक पर विवेकानंद गैलरी भी बनाई जाएगी। यहां ध्यान योग तथा विवेकानंद की शिक्षाओं को ग्रहण किया जा सकेगा। प्राधिकरण स्मारक पर बनाई गई तीनों गुमटियों को भी किराए पर देगा। इससे स्मारक पर आने वालों को कैफेटिरिया की सुविधा भी मिलेगी।

दूर से नजर आने लगी विवेकानंद की प्रतिमा।

अब शहर के चारों स्मारक विकसित हुए

शहर में वर्ष 2026-2007 में झलकारी बाई स्मारक, महाराणा प्रताप स्मारक तथा विवेकानंद स्मारक एक साथ स्वीकृत हुए थे। दाहरसेन तथा झलकारी बाई स्मारक को स्थानीय नेताओं ने प्रयास कर विकसित कराया। कई साल तक अधूरे रहे महाराणा प्रताप स्मारक को एडीए के तत्कालीन अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने पूरा कराया। यहां लेजर शो भी शुरू किया गया। स्मारक तैयार होने के तीन साल बाद विवेकानंद की मूर्ति स्मारक पर स्थापित होने से शहर के चारों स्मारकों का निर्माण पूरा हो चुका है। निजी संस्था के जरिए जयपुर रोड पर बनाया जा रहा महर्षि दयानंद स्मारक का निर्माण भी अगले माह पूरा होगा।

पढें ये खबर भी…

कोहरे की आगोश में अजमेर, सर्दी के तेवर तल्ख:शीतलहार से छूटी कंपकंपी, वाहन चालक हुए परेशान, सूरज के दर्शनों को तरसे

अजमेर में सुबह से ही सर्द हवाओं व कोहरे के कारण सर्दी के तेवर तल्ख है। सूर्य देव बादलों की ओट में दुबके रहे और मौसम में घुली शीतलता के कारण शहरवासियों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। हाइवे व सड़कों पर वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

नासिक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार:दरगाह में उर्स के दौरान चुराए 20 लाख के 80 मोबाइल बरामद

ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में आने वाले जायरीन की भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी करने वाले मालेगांव नासिक के चोर गिरोह का दरगाह थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह में शामिल 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 20 लाख कीमत के 80 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News