अजमेर में आज यहां रहेगी लाइट गुल: कहीं डेढ़ तो कहीं पर 4 घंटे बिजली बंद, शेड्यूल जारी – Ajmer News

6
अजमेर में आज यहां रहेगी लाइट गुल:  कहीं डेढ़ तो कहीं पर 4 घंटे बिजली बंद, शेड्यूल जारी – Ajmer News

अजमेर में आज यहां रहेगी लाइट गुल: कहीं डेढ़ तो कहीं पर 4 घंटे बिजली बंद, शेड्यूल जारी – Ajmer News

अजमेर में टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए मंगलवार को बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान कहीं तीन घंटे तो कहीं पर साढे़ तीन घंटे लाइट बंद करने का फैसला लिया है।

.

  • Mayo :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मनुहार गार्डन, हनुमान नगर, तानाजी नगर, रेलवे पुलिया, देव वाटिका के पीछे का क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D1 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 10:00 बजे तक सीता गौशाला, चांद मारी, पहाड़गंज, 5 दुकान ऊपर वाली या नीचे वाली, जटिया कॉलोनी,पहाड़गंज पानी की मंजिल,राजेंद्र स्कूल और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D5 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक बंसल क्लासेज, पार्श्वनाथ कॉलोनी, सामुदायिक भवन, छत्री योजना, शांतिपुरा चौक, मान सिंह होटल के सामने, टागरी फैक्ट्री, गुलाब गैस एजेंसी, राजीव कॉलोनी, सरकारी स्कूल राजीव कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D4 :सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक हटुंडी चोराहा, खाज पुरा गांव, बीएड कॉलेज, अजमेर उद्योग गुट्टा फैक्ट्री, चक्की फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D2 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 09:00 बजे तक पुष्पा ऑयल मिल, हाथीभाटा गली और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D3 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 11:00 बजे तक गुरुभोग आटा चक्की, हाथीखेड़ा तलाई, मंगल जी का भट्टा, दातार पोल्ट्री फार्म, हाथीखेड़ा सरकारी स्कूल, एजी लक्ष्मण सिंह, वकील का भट्टा, राज कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
  • D1 :सुबह 07:30 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सब्जी मंडी केसरगंज, शालू कंप्यूटर, रसा सिंह, गुरु नानक कॉलोनी, सिंधु बाड़ी ए, सिंधु बाड़ी बी, खातीक बस्ती, कुबा की होटल, आशागंज, निरंकारी भवन, जीसीए चौराहा, मदन गोपाल रोड, गोलचक्कर, रावण की बगची, अवंतिका गैस, मनीष होटल, डिग्गी बजार, बाबू मोहल्ला, लाल कोठी, पीली कोठी, दैनिक नवज्योति प्रेस, पदाव रोड, चितई मोहल्ला, स्टेशन रोड, जीसीए चौराहा, राजीव गांधी कॉलोनी, चौड़ी गली, रामलीला चौक, इंद्रपुरी, कृष्णा कॉलोनी, एटो का भट्ठा, डीसी फार्म हाउस, जोंसगंज चौराहा, रामसिंह की छकी, चाणक्य स्कूल, देव नारायण स्कूल, शिव विहार कॉलोनी, जोंसगंज मुख्य सड़क, गड्डी मालिया मुख्य सड़क, रामगंज, कंजड़ बस्ती, खादी भंडार वाली गली, न्यू गोविंद नगर, हरिजन बस्ती, रेलवे अस्पताल, 7 बांगला कॉलोनी, DAV कॉलेज, जियालाल छात्रावास, DBN स्कूल, शुभास नगर चिंगी, सांसी बस्ती, फरीदाबाद, पुलिस चौकी, जनता कॉलोनी, कालू राम की बघची, पहाड़गंज, पृथ्वी राज नगर, रामबाग चौराहा, संत कंवर राम स्कूल, सूट क्वार्टर, रोज़मल प्रेस और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

पढें ये खबर भी….

अजमेर की पेपर फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान:शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, करीब छह घंटे मशक्कत, पुलिस व प्रशासन पहुंचा

अजमेर के पालरा इंडस्ट्रीयल एरिया में मंगलवार रात पेपर फैक्ट्री में आग लग गई। लगातार चल रही हवाओं के कारण विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। छह घंटे की मशक्कत के बाद करीब पांच बजे आग पर काबू पाया। पूरी खबर पढ़ें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News