अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर आज से वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू

21
अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर आज से वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू

अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर आज से वंदे भारत ट्रेन होगी शुरू

जयपुर: राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन 13 अप्रेल से अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच होगा। बुधवार 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। जयपुर जंक्शन पर राज्यपाल कलराज मिश्र और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली यह ट्रेन रास्ते में तीन स्टेशनों जयपुर जंक्शन, अलवर और गुड़गांव में ठहराव करेंगी। 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से दिल्ली पहुंचने में 5 घंटे का समय लेगी।

जाने का किराया कम और लौटने के दौरान अतिरिक्त किराया चुकाना होगा

अजमेर से दिल्ली जाने का किराया चैयरकार में 1085 रुपए लगेंगे जबकि एक्जीक्युटिवकार में 2075 रुपए किराया लगेगा। जयपुर से दिल्ली कैंट का किराया चैयरकार में 880 रुपए और एक्जीक्युटिवकार में 1650 रुपए लगेगा। दिल्ली केंट से वापस जयपुर या अजमेर लौटने पर यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा। दिल्ली कैंट से अजमेर का किराया चैयरकार में 1050 रुपए और एक्जीक्युटिवकार में 1675 रुपए देने होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ केप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली कैंट से वापसी के दौरान यात्रियों को डीनर दिया जाएगा। इस वजह से अतिरिक्त किराया लगेगा। अजमेर या जयपुर से दिल्ली कैंट जाने के दौरान यात्रियों को मोर्निंग टी और ब्रेक फास्ट दिया जाएगा। अजमेर से जयपुर के बीच चैयरकार में 505 रुपए जबकि एक्जीक्युटिवकार में 970 रुपए किराया लगेगा।

स्टाफ जयपुर का होगा, कुल 16 कोच होंगे

वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे। इनमें 12 एसी चैयरकार होंगे और 2 एसी एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे। दो ड्राइविंग केबिन भी होंगे। इस ट्रेन का स्टाफ लोको पायलट, गार्ड और चेकिंग स्टाफ जयपुर का होगा। बुधवार 12 अप्रेल को ट्रेन को पहली बार रवाना करने के दौरान केवल आमंत्रित सदस्य ही सफर कर सकेंगे। इस दौरान रेलवे के अधिकारी कर्मचारी, पत्रकार और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। पहले दिन यह ट्रेन बांदीकुई और रेवाड़ी स्टेशन पर भी ठहरेगी। जयपुर से दिल्ली के बीच 5 स्टेशनों पर स्वागत किया जाएगा।

Jaipur News: जयपुर में खेले जाएंगे IPL के 5 मैच, SMS स्टेडियम में Live देखने के लिए खर्च पड़ेंगे ₹12000 तक, पढ़ें कैसे मिलेगा टिकट

यहां पढ़ें अजमेर से दिल्ली कैंट जाने का मिनट टू मिनट शेड्यूल

अजमेर से रवाना – सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर
जयपुर आगमन – सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर
जयपुर से रवानना – सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर
अलवर आगमन – सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर
अलवर से प्रस्थान -सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर
गुड़गांव आगमन – सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर
गुड़गांव से प्रस्तान – सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर
दिल्ली कैंट पहुंच – सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर

‘बस ये सब समय की बात है’….प्रयागराज आते वक्त मायूस Atique Ahmad ने रास्ते में मीडिया से ये सब कहा?’

दिल्ली से जयपुर होते हुए अजमेर पहुंचने का यह रहा शेड्यूल

दिल्ली कैंट से रवाना – शाम 6 बजकर 40 मिनट पर
गुड़गांव आगमन – शाम 6 बजकर 51 मिनट पर
गुड़गांव से प्रस्तान – शाम 6 बजकर 53 मिनट पर
अलवर आगमन – रात्रि 8 बजकर 17 मिनट पर
अलवर से प्रस्तान – रात्रि 8 बजकर 19 मिनट पर
जयपुर जंक्शन आगमन – रात्रि 10 बजकर 5 मिनट पर
जयपुर जंक्शन से प्रस्तान – रात्रि 10 बजकर 10 मिनट पर
अजमेर पहुंच – रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर
(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News