‘अग्‍न‍िवीर’ नहीं CDS से सेना में भर्ती होंगी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्‍ला

5
‘अग्‍न‍िवीर’ नहीं CDS से सेना में भर्ती होंगी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्‍ला

‘अग्‍न‍िवीर’ नहीं CDS से सेना में भर्ती होंगी रवि किशन की बेटी इशिता शुक्‍ला

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार एक्‍टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन की बेटी इश‍िता शुक्‍ला चर्चा में हैं। ‘बिग बॉस 1’ में नजर आ चुके रवि किशन की बेटी ने इंडियन डिफेंस फॉर्स जॉइन किया है। इश‍िता शुक्‍ला 21 साल की हैं। हालांक‍ि, अभी तक सोशल मीडिया पर यह बात चल रही थी कि वह ‘अग्‍न‍िवीर’ बनकर सेना में गई हैं, लेकिन अब खुद इश‍िता से साफ कर द‍िया है कि वह CDS यानी संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा भर्ती योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल होंगी। इशिता ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर इसको लेकर पोस्‍ट क‍िया है।

इश‍िता शुक्‍ला एनसीसी कैडेट हैं और उन्हें इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेते देखा गया था। बीजेपी सासंद रवि किशन ने बुधवार को बिटिया के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की थी। रवि किशन की तीन बेटियां हैं और तीनों बड़ी टैलेंटेड हैं। इश‍िता ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में पिता के साथ तस्‍वीर का एक कोलाज शेयर क‍िया, जि‍स पर ल‍िखा है कि रवि क‍िशन की बेटी इश‍िता सेना में भर्ती होने वाली हैं। इसके साथ ही इश‍िता ने नीचे ल‍िखा है- CDS के जरिए।

इश‍िता शुक्‍ला का पोस्‍ट

रवि किशन का खुशी से चौड़ा हुआ सीना

पिछले साल 2022 में रवि किशन ने बेटी के इस सपने के बारे में बताया था। उन्होंने बेटी की वर्दी वाली तस्वीर शेयर कर लिखा था, ‘मेरी बिटिया इशिता शुक्ला, आज सुबह बोलीं पापा। मैं अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम ज्वाइन करना चाहती हूं। मैंने तो तुरंत कह दिया बेटा जाओ।’

सेना में भर्ती हुईं रवि किशन की बेटी

ravi kishan

एक्टर की बेटी ने रिपब्लिक डे 2023 की परेड में भी हिस्सा लिया था। इस बारे में गर्व महसूस कर रहे रवि किशन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि पिछले तीन साल से वह इस फील्ड में तैयारी कर रही हैं।

रवि किशन की फैमिली

ravi kishan 1

Ravi Kishan Family: रवि किशन ने साल 1993 में प्रीति किशन शुक्ला से शादी की थी। वह पेशे से आंत्रप्रेन्योर हैं। दोनों के चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां। बेटे का नाम सक्षम हैं तो इशिता, तनिक्षा और रीवा बेटिया हैं।
रीयल हीरो बनने की राह पर इशिता शुक्ला, बनेंगी अग्निवीर… पिता रवि किशन ने जताई खुशी, ऐसे खुला पूरा मामला

क्या करती हैं रवि किशन की तीनों बेटियां

Ravi Kishan Daughters: इशिता का इंट्रस्ट जहां सेना में रहा है तो उनकी दोनों बहनें भी बहुत टेलेंटिंड हैं। तनिक्षा बिजनेस मैनेजर और इन्वेस्टर हैं। तो वहीं रीवा शुक्ला पिता की तरह एक्ट्रेस हैं। रीवा ने साल 2020 में ‘सब कुशल मंगल’ से डेब्यू किया था।