अग्निपथ योजना के विरोध में कई ट्रेनें रद्द, देख लें इनके नाम | UP Top News Short News | Patrika News

88
अग्निपथ योजना के विरोध में कई ट्रेनें रद्द, देख लें इनके नाम | UP Top News Short News | Patrika News

अग्निपथ योजना के विरोध में कई ट्रेनें रद्द, देख लें इनके नाम | UP Top News Short News | Patrika News

यूपी में मानसून में देरी लखनऊ. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर तैयार निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र और अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर की तरफ बढ़े पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम में बदलाव किया है। मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून बिहार में पहुंचकर ठिठक गया है। वह जितनी तेजी से चला था वह गति बरकरार नहीं रह पाई। प्रदेश में 18 जून को मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाया गया था। पर जो स्थितियां उसे देखते हुए अभी मानसून के लिए सप्ताह भर इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। बदली और बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – UP Board 10th 12th Result: इस बार छात्रों को मिलेंगे बोनस मार्क्स, कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को बड़ा फायदा चावल का निशुल्क वितरण 19 से 30 जून तक

लखनऊ. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत मई महीने के लिए आवंटित पांच किलोग्राम चावल का निश्शुल्क वितरण 19 से 30 जून तक होगा। इस अवधि में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को पांच किलोग्राम चावल प्रति यूनिट निशुल्क वितरित किया जाएगा। राशन कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के तहत चावल प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। पोर्टबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा 23 से 25 जून तक उपलब्ध रहेगी। अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से अनाज वितरण 30 जून को किया जाएगा।

युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली झांसी. झांसी के थाना कोतवाली इलाके के डॉ. राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज के पास शनिवार सुबह बाइक सवार एक युवक को पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे इलाके में सनसनी मच गई। घायल का नाम दतिया गेट बाहर निवासी फजल अहमद बताया जा रहा है। घायल कचहरी में मुंशी है और वह एवन कॉलोनी का रहने वाला है। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की पड़ताल में जुट गई।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन बाबू साहब:भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ एक्शन, कानपुर-लखनऊ में बड़ी छापेमारी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान बना देवदूत ललितपुर. अक्सर लोग ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो उनकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। रोजाना कोई न कोई रेलवे स्टेशन पर घटना घटने को तैयारी रहती है, लेकिन वहां मौजूद आरपीएफ कर्मियों की मुस्तैदी बड़ा हादसे होने से बचा लेती है। ऐसा ही एक वाक्या ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ जहां एक महिला यात्री को एक आरपीएफ कर्मी ने 5 सेकंड में जिंदगी लौटा दी। घटना का पूरा वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

दो पिकअप वाहन से 11 पशुओं को किया गया बरामद ललितपुर. कोतवाली महरौनी में तैनात उपनिरीक्षक नबाब सिंह हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इस दौरान दो पिकअप वाहनों में अवैध रूप से पशुओं को लादकर ले जाने की सूचना मिली। वाहनों की घेराबंदी करते हुए रोक लिया और तलाशी ली तो उसमें 11 छोटे व बड़े पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। जबकि दोनों वाहनों से पांच आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह पशु लोग गांव में आवारा छोड़ देते हैं, जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसलिए इन पशुओं को वे गोशाला में छोड़ने जा रहे थे। महरौनी पुलिस ने उक्त मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ पशू क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

अवैध सैटलाइट फोन के साथ दो गिरफ्तार अमेठी. आर्मी इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर स्वॉट टीम व मॉडल थाना रामगंज की पुलिस ने मवैया गांव में छापा मारा। यहां पुलिस ने एक घर से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद करने के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। छापे में संयुक्त टीम को मकान के एक कमरे में मौजूद ग्रे कलर का कोरिया निर्मित सेटेलाइट फोट व चार्जर बरामद हुआ। पुलिस ने मकान में मौजूद मवइया निवासी जब्बार अली उर्फ बजाज व प्रतापगढ़ जिले के कंधई हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय मजरे दीवानगंज मो. शमीम उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News