अगर केएल राहुल खेलें तो ईशान किशन से ये जिम्मेदरी मत छीनो… सुनील गावस्कर की धांसू सलाह h3>
ऐप पर पढ़ें
केएल राहुल चोट से उबरने के बाद वापसी करने जा रहे हैं। वह एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड में मैदान पर उतर सकते हैं। राहुल को अनफिट होने के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों से बाहर कर दिया गया था। राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला, जिसे उन्होंने जमकर भुनाया। ईशान ने मध्यक्रम में उतरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की दमदार पारी खेली और भारतीय टीम को लड़खड़ाने से बचाया। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर कहना है कि ईशान को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर राहुल खेलते भी हैं तो ईशान से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं छीनी जानी चाहिए।
ईशान अपने 19 वनडे मैचों के छोटे से करियर में अब तक एक से लेकर पांचवें नंबर पर बैटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बतौर ओपनर डबल सेंचुरी जड़ी है। गावस्कर को लगता है कि मध्यक्रम में जगह के लिए राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच टक्कर होगी। गावस्कर ने मंगलवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ”एशिया कप में सुपर-4 में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच जगह के लिए टक्कर हो सकती है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह का फॉर्म दिखाया है, अगर राहुल और ईशान दोनों खेलते हैं तो यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है। ऐसे में ईशान को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते रहना चाहिए क्योंकि राहुल चोट से उबरें हैं तो अप एंड डाउन होने से थोड़ी मुश्किल हो सकती है। ईशान का विकेटकीपिंग करना समझदारी भरी रहेगा। श्रेयस और केएल राहुल के बीच नंबर-4 और नंबर-5 के लिए के लिए फाइट हो सकती है।”
राहुल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ईशान भी वर्ल्ड कप टीम में हैं। गावस्कर ने कहा कि राहुल ने अतीत में खुद को साबित किया है और वह विश्व कप टीम में जगह के हकदार हैं। गावस्कर ने कहा, ”वह बल्ले से परफॉर्म कर चुके हैं और जब आप खुद को साबित कर चुके होते हैं तो आपको थोड़ी छूट मिलती है। इस मामले में बिल्कुल यही हुआ है। हालांकि, यह थोड़ी चिंता की बात हो सकती है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कोई क्रिकेट नहीं खेला है। अब, आप ने उन्हें श्रीलंका भेजा है। वह वहां कुछ मैच खेल सकेंगे और फिर आप उनकी फिटनेस देखेंगे।”
गावस्कर ने आगे कहा, ”सितंबर के तीसरे सप्ताह में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप में रिप्लेसमेंट के लिए आपके पास अभी समय बाकी है। आईसीसी की एक तकनीकी समिति है जो चोट का आकलन करेगी और तय करेगी कि रिप्लेसमेंट हो सकता है या नहीं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होनी चाहिए।” बता दें कि अगर कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है तो उसे 28 सितंबर तक बिना आईसीसी की इजाजत के ऐसा करने का अधिकार है।
भारत की वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऐप पर पढ़ें
केएल राहुल चोट से उबरने के बाद वापसी करने जा रहे हैं। वह एशिया कप 2023 में सुपर-4 राउंड में मैदान पर उतर सकते हैं। राहुल को अनफिट होने के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों से बाहर कर दिया गया था। राहुल की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला, जिसे उन्होंने जमकर भुनाया। ईशान ने मध्यक्रम में उतरने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की दमदार पारी खेली और भारतीय टीम को लड़खड़ाने से बचाया। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर कहना है कि ईशान को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर राहुल खेलते भी हैं तो ईशान से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं छीनी जानी चाहिए।
ईशान अपने 19 वनडे मैचों के छोटे से करियर में अब तक एक से लेकर पांचवें नंबर पर बैटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बतौर ओपनर डबल सेंचुरी जड़ी है। गावस्कर को लगता है कि मध्यक्रम में जगह के लिए राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच टक्कर होगी। गावस्कर ने मंगलवार को इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ”एशिया कप में सुपर-4 में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच जगह के लिए टक्कर हो सकती है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह का फॉर्म दिखाया है, अगर राहुल और ईशान दोनों खेलते हैं तो यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है। ऐसे में ईशान को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाते रहना चाहिए क्योंकि राहुल चोट से उबरें हैं तो अप एंड डाउन होने से थोड़ी मुश्किल हो सकती है। ईशान का विकेटकीपिंग करना समझदारी भरी रहेगा। श्रेयस और केएल राहुल के बीच नंबर-4 और नंबर-5 के लिए के लिए फाइट हो सकती है।”
राहुल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ईशान भी वर्ल्ड कप टीम में हैं। गावस्कर ने कहा कि राहुल ने अतीत में खुद को साबित किया है और वह विश्व कप टीम में जगह के हकदार हैं। गावस्कर ने कहा, ”वह बल्ले से परफॉर्म कर चुके हैं और जब आप खुद को साबित कर चुके होते हैं तो आपको थोड़ी छूट मिलती है। इस मामले में बिल्कुल यही हुआ है। हालांकि, यह थोड़ी चिंता की बात हो सकती है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कोई क्रिकेट नहीं खेला है। अब, आप ने उन्हें श्रीलंका भेजा है। वह वहां कुछ मैच खेल सकेंगे और फिर आप उनकी फिटनेस देखेंगे।”
गावस्कर ने आगे कहा, ”सितंबर के तीसरे सप्ताह में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप में रिप्लेसमेंट के लिए आपके पास अभी समय बाकी है। आईसीसी की एक तकनीकी समिति है जो चोट का आकलन करेगी और तय करेगी कि रिप्लेसमेंट हो सकता है या नहीं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या होनी चाहिए।” बता दें कि अगर कोई देश अपनी घोषित टीम में बदलाव करना चाहता है तो उसे 28 सितंबर तक बिना आईसीसी की इजाजत के ऐसा करने का अधिकार है।
भारत की वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।