अखिलेश से खफा बोले शिवपाल- …तो मुझे पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते | Shivpal Said I am one of the 111 MLAs of SP | Patrika News

135
अखिलेश से खफा बोले शिवपाल- …तो मुझे पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते | Shivpal Said I am one of the 111 MLAs of SP | Patrika News

अखिलेश से खफा बोले शिवपाल- …तो मुझे पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते | Shivpal Said I am one of the 111 MLAs of SP | Patrika News

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद से ही अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच मतभेद जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के कई मुस्लिम नेताओं ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा भी दे दिया है। मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि अखिलेश ने सिर्फ मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और आजम खान जैसे नेता को लेकर भी चुप्पी साध ली है।

 

लखनऊ

Published: April 21, 2022 01:12:56 pm

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। एक निजी न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शिवपाल ने कहा कि अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हूं तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के दावे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है। शिवपाल ने कहा कि हो सकता है वह मेरे नाम के किसी और आदमी से बात कर रहे हो। प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि वह आजम खान के लगातार संपर्क में हैं, उनकी तबीयत बहुत खराब है और मैं जल्द ही उनसे मिलने के लिए फिर जाऊंगा। बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि सही समय आने पर अपना फैसला बता दूंगा।

अखिलेश के बयान पर किया पलटवार बता दें कि बुधवार को अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को इशारों ही इशारों में बीजेपी का करीबी बताते हुए कहा था कि उन्हें चले जाना चाहिए। शिवपाल ने अखिलेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना बताया और कहा कि अगर उन्हें लगता है कि मैं बीजेपी के साथ हूं तो उन्हें तुरंत विधानमंडल से निकाल देना चाहिए।

मैं बीजेपी के साथ हूं तो मुझे विधानमंडल से निकाल दें शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा है। अगर अखिलेश को लगता है कि मैं बीजेपी के साथ हूं तो तुरंत उन्हें मुझे विधानमंडल से निकाल देना चाहिए। आजम खान को लेकर शिवपाल ने कहा कि उनके साथ ठीक नहीं हो रहा है। जल्द ही उनसे मुलाकात करूंगा।

सही समय पर लेंगे सही फैसला प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव के बाद सभी समीक्षा करते हैं। जल्द ही नए संगठन का ऐलान किया जाएगा। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि उचित समय आने पर फैसला लेंगे।

राजभर से कोई बात नहीं हुई ओमप्रकाश राजभर के उस बयान पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें यह दावा किया गया था कि समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव मिलकर 2024 क लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर से मेरी बात नहीं हुई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News